नई दिल्ली। आज के समय में स्मार्ट टीवी की जरूरत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। भारत में लोग स्मार्टफोन जितनी तेजी से बदलते हैं उतनी तेजी से टीवी नहीं बदलते हैं। अगर आप एक पुराना टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं और उसे बदलने नहीं चाहता हैं, लेकिन आपका भी मन करता है वह स्मार्ट टीवी की ही तरह काम करे तो हमारे पास उसका भी तरीका मौजूद है। इन डिवाइस के जरिए आप इंटरनेट से कनेक्ट हो सकते हैं और पुराने टीवी पर कंटेंट को आसानी से स्ट्रीम कर सकते हैं। अगर ऑडियो की बात करें तो टीवी को नया रूप देने के लिए 3.5 मिमी हेडफोन के जरिए साउंडबार कनेक्ट कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि पुराने टीवी में किसी भी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी बॉक्स से कनेक्ट करने के लिए HDMI पोर्ट होना चाहिए। ऑप्शनली अगर आपके पुराने टीवी में HDMI पोर्ट नहीं है तो आप किसी भी HDMI से AV/ARC कनवर्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको अपने घर पर वाई-फाई कनेक्टिविटी की जरूरत होगी। यहां हम आपको 7 एंड्रॉयड डिवाइस के बारे में बता रहे हैं जो कि आपके पुराने टीवी को स्मार्ट टीवी में तब्दील कर देते हैं। Amazon Fire TV Stick with Alexa Voice Remote फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Amazon Fire TV Stick एलेक्सा द्वारा संचालित वॉयस रिमोट कंट्रोल सपोर्ट वाला एक फुल स्मार्ट टीवी एक्सपीरियंस प्रदान करता है। आप यूट्यूब के साथ-साथ सभी जानी-मानी स्ट्रीमिंग ऐप्स का एक्सेस मिलता है। यूजर्स को अपने पुराने टीवी के लिए फायर टीवी स्टिक के किफायती नॉन-4K वर्जन का ऑप्शन का चयन करना चाहिए। फायर टीवी स्टिक टीवी के HDMI पोर्ट से कनेक्ट होता है। कीमत की बात की जाए तो इस डिवाइस की कीमत 3,999 रुपये है। Tata Sky Binge+ Android set-top-box फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए Tata Sky Binge+ एंड्रॉयड सेट टॉप बॉक्स के जरिए यूजर्स अपने लैपटॉप, टैबलेट या फोन में कोई भी शो, मूवी, म्यूजिक, गेम देख सकते हैं। इसके इन-बिल्ट क्रोमकास्ट फीचर के जरिए डायरेक्ट अपने टीवी पर देख सकते हैं। इसके साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट भी दिया गया है। इसके साथ ही यह वॉयस सर्च फीचर को भी सपोर्ट करता है। इससे यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद गेम और ऐप्स का एक्सेस भी पा सकते हैं। यह 4K, HD LED, LCD, या प्लाज्मा टेक्नोलॉजी वाले सभी टीवी के साथ काम करता है, क्योंकि यह HDMI आउटपुट को सपोर्ट करता है। इसे ऑडियो और वीडियो केबल पर पुराने टीवी सेट से भी कनेक्ट किया जा सकता है। कीमत की बात की जाए तो Tata Sky Binge+ Android set-top-box की कीमत 3,999 रुपये है। Xiaomi Mi Box 4K फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए Xiaomi Mi Box 4K के जरिए टीवी को स्मार्ट टीवी में तब्दील कर सकते हैं। यह डिवाइस सभी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप्स को सपोर्ट करती है और डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए गूगल प्ले ऐप्स का एक्सेस लिया जा सकता है। Mi Box 4K यूजर्स को HDR 10 और Dolby Atmos सपोर्ट प्रदान करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड TV 9.0 पर काम करता है। इस डिवाइस में बिल्ट इन गूगल असिस्टेंट दिया जाता है जो कि वॉयस कमांड के जरिए Mi Box 4k को कंट्रोल करने देता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस डिवाइस में HDMI, USB 2.0 और ब्लूटूथ दी गई है। कीमत की बात की जाए तो Xiaomi Mi Box 4K की कीमत 3,499 रुपये है। ACT Stream TV 4K फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ACT Stream TV 4K एक एंड्रॉइड टीवी बॉक्स है जो किसी भी किफायती एलईडी टीवी को स्मार्ट टीवी बना सकता है। इस डिवाइस में सभी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप्स के साथ गूगल असिस्टेंट और गूगल प्ले स्टोर का सपोर्ट है। यूजर्स इस डिवाइस को रेंटल प्लान के साथ भी खरीद सकते हैं। यह डिवाइस 8GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करती है। इसे HDMI के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। कीमत की बात की जाए तो ACT Stream TV 4K की कीमत 4,499 रुपये है। Airtel Xstream Box फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए Airtel Xstream Box में Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। यह गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट प्रदान करता है और वॉयस-एनेबल रिमोट कंट्रोल से लैस है। इसके जरिए सभी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप्स को एक्सेस किया जा सकता है। इसमें गूगल प्ले स्टोर के लिए सपोर्ट है और आप रेगुलर सैटेलाइट टीवी कंटेंट भी एक्सेस कर सकते हैं। कीमत की बात की जाए तो Airtel Xstream Box की कीमत 3,999 रुपये है। Dish SMRT Hub Android HD Set Top Box फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए Dish SMRT Hub Android HD Set Top Box गूगल प्ले स्टोर और गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट प्रदान करता है। इसके जरिए आप सभी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं। इसें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है। वहीं एलेक्सा सपोर्ट के साथ एक अलग डिश टीवी SMRT किट डोंगल दिया गया है, जिसे आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप इस्तेमाल करने के लिए DishNXT HD सेट-टॉप-बॉक्स से कनेक्ट किया जा सकता है। कीमत की बात की जाए तो Dish SMRT Hub Android HD सेटटॉप बॉक्स की कीमत 3,999 रुपये है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3HQ8Iu1
0 Comments