Xiaomi 11 Lite 5G NE लॉन्च, फास्ट चार्जिंग और दमदार प्रोसेसर मचाएंगे धमाल, जानें कीमत-फीचर्स

नई दिल्ली। को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन Xiaomi 11 Lite का ही 5G वेरिएंट है जिसे जून महीने में लॉन्च किया गया था। यह फोन 10 बिट पॉलिमर OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही यह Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसकी कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है। तो चलिए जानते Xiaomi 11 Lite 5G NE की कीमत, सेल डेट और फीचर्स। Xiaomi 11 Lite 5G NE की कीमत और सेल डेट: इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। इसे डायमंड डैजल, टस्कनी कोरल, विनिल ब्लैक और जैज ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com, ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.in, कंपनी के अन्य Mi Home stores समेत 10,000+ रिटेल स्टोर्स से 2 अक्टूबर रात 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा। ऑफर्स की बात करें तो Xiaomi ने एक दिवाली ऑफर पेश किया है जिसके तहत 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके बाद इस फोन की कीमत क्रमश: 25,499 रुपये और 27,499 रुपये है। इसके अलावा 2,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक, No-cost EMI जैसे ऑफर्स भी दिए जाएंगे। Xiaomi 11 Lite 5G NE के फीचर्स: यह एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। इसमें 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR 10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का टेलि मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। Xiaomi 11 Lite 5G NE में 4250 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G (12 बैंड सपोर्ट), 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टरऔर एक USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ASlC7M

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट