Flipkart Mobile Bonanza Sale: 13,999 रुपये के realme 8i पर 13,450 रुपये तक का ऑफर

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Mobile Bonanza सेल का आयोजन किया गया है। यह सेल आज से शुरू हो गई है और 11 जनवरी यानी कि कल तक ही चलेगी। इस दौरान कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा।साथ ही कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन, नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जाएंगे। अगर आप सस्ता फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां आपको की शानदार ऑफर्स मिल जाएंगे। वैसे तो यहां कई ऑफर्स मौजूद हैं लेकिन हम आपको पर मिलने वाले धांसू ऑफर के बारे में बता रहे हैं। realme 8i की कीमत और ऑफर्स: इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। लेकिन इसे 12 फीसद डिस्काउंट के साथ 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कार्ड ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही EMI के तहत यूजर्स को 486 रुपये न्यूनतम देने होंगे। फोन को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकेगा। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर यूजर्स को 13,450 रुपये तक का ऑफर दिया जाएगा। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 17,999 रुपये है। लेकिन इसे 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर यूजर्स को 15,450 रुपये तक का ऑफर दिया जाएगा। realme 8i की कीमत और ऑफर्स: इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह MediaTek Helio G96 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6 GB RAM और 128 GB ROM दी गई है। इसे 256 GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का है। दूसरा 2MP का है। तीसरा 2MP का है। वहीं, फ्रंट सेंसर 16MP का है। फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/33i6LaK

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट