WhatsApp: पूरी तरह बदल जाएगा आपका एक्सपीरियंस, इंटरफेस से लेकर प्राइवेसी तक बदल जाएगा सब!

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग WhatsApp कथित तौर पर एंड्रॉइड और ऐप्पल आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए कुछ नए फीचर्स लाने की तैयारी में है। कंपनी आने वाले अपडेट में कुछ नई सर्विसेज को रोल आउट करने के लिए तैयार है। इन फीचर्स को WABetaInfo द्वारा देखा गया है। यह वेबसाइट WhatsApp में आने वाले फीचर्स और बदलावों को ट्रैक करती है। जबकि इनमें से कुछ फीचर्स उन यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं जो WhatsApp बीटा प्रोग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां हम आपको WhatsApp फीचर्स की एक लिस्ट दे रहे हैं जो जल्द ही आपको उपलब्ध कराए जा सकते हैं। Communities, जिसे ग्रुप चैट सर्विस भी कहते हैं- Communities यानी की ग्रुप चैट फीचर ग्रुप एडिमिनिस्ट्रेश को ज्यादा कंट्रोल उपलब्ध कराएगी। इस फीचर से ग्रुप के अंदर ग्रुप बनाने का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा। यह काफी हद तक उसी तरह होगा जैसे एक अम्ब्रेला डिस्कॉर्ड कम्यूनिटी के तहत कई चैनलों की व्यवस्था की जाती है। WABetaInfo ने यह भी बताया कि ये सब-ग्रुप्स भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होने की उम्मीद है। मैसेज को गायब करने की नई समय सीमा- व्हाट्सएप ने पिछले साल डिसेपियरिंग मैसेजेज फीचर को पेश किया था। यह फीचर यूजर्स को ऐसे मैसेज भेजने की अनुमति देता है जो एक निश्चित अवधि के बाद गायब हो जाते हैं। बीटा अपडेट के साथ कंपनी ने फीचर के लिए कुछ अन्य विकल्प भी जोड़े हैं जिनमें 90 दिन और 24 घंटे शामिल हैं। अब तक डिसेपियरिंग मैसेज 7 दिनों के बाद अपने आप हट जाते हैं। लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अन्य कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन पर ज्यादा कंट्रोल- यह फीचर्स यूजर्स को यह कंट्रोल करने की अनुमति देता है कि व्हाट्सएप पर उनके लास्ट सीन, स्टेटस, प्रोफाइल फोटो और डिटेल्स कौन देख सकता है। कंपनी इसमें चौथा विकल्प उपलब्ध कराएगी। इसमें पहले से ही Everyone, My Contacts और Nobody विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत यूजर्स उन कॉन्टैक्ट्स का भी चयन कर पाएंगे जिन्हें वो चाहते हैं। यह चौथा विकल्प My Contacts Expect होगा। इसके तहत यूजर्स उन कॉन्टैक्ट्स का चुनाव कर पाएंगे जिन्हें वो अपना लास्ट सीन, स्टेटस, प्रोफाइल फोटो और डिटेल्स नहीं दिखाना चाहते हैं। Instagram और Facebook Messenger जैसी मैसेज रिएक्शन- व्हाट्सएप कंपनी इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर पर उपलब्ध मैसेज रिएक्शन वाला फीचर भी लेकर आ रही है। यह फीचर यूजर्स को मैसेज पर रिएक्ट करने की सुविधा देता है। यूजर्स को केवल उस मैसेज पर टैप करना होगा या फिर उसे होल्ड कनरा होगा जिस पर वे प्रतिक्रिया देना चाहते हैं। फिर आपको कुछ इमोजीज दिखाई देंगे। इनमें से आप कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हैं। भेजने से पहले ऑडियो मैसेज सुनें, नया इंटरफेस- कंपनी नए UI के साथ यह फीचर इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें ऑडियो मैसेज को भेजने से पहले सुनने की सुविधा मिलेगी। यूजर्स रिकॉर्ड किए गए ऑडियो मैसेज को भेजने से पहले सुन पाएंगे। साथ ही कंपनी स्टॉप बटन जोड़ रही है और यूजर्स वॉयस मैसेज को जल्दी से सुन सकते हैं। अगर वो रिकॉर्ड किए गए ऑडियो मैसेज को डिलीट करना चाहें यानी अगर उन्हें वो पसंद न आए तो वो इसे ह टा सकते हैं। कॉन्टैक्ट कार्ड- कॉन्टैक्ट कार्ड (जिस तरह से आपका नाम किसी के टैप करने पर दिखाई देता है) को भी एक नया डिजाइन दिया जा सकता है। एक स्क्रीनशॉट से पता चला है कि व्हाट्सएप ने कॉन्टैक्ट कार्ड के आगे इन्फॉर्मेशन बटन को ट्रांसफर कर रहा है और प्रोफाइल फोटो स्क्वायर नहीं रहेगी। यूजर्स को पता चल जाएगा कि रिसीव हुआ इमोजी नहीं खुलता है- व्हाट्सएप मैसेज रिएक्शन पर काम कर रहा है और यह भी कि यूजर्स उन्हें कैसे देख पाएंगे। अगर शेयर किया गया रिएक्शन यान इमोजी चैट में नहीं खुलेगा तो व्हाट्सएप यूजर्स को यह कहते हुए सूचित करेगा कि व्हाट्सएप वर्जन रिएक्शन प्राप्त करने वाले को सपोर्ट करता है या नहीं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3DflFe5

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट