नई दिल्ली। अगर आप अपने लिए नए गैजेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए किफायती साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट पर ब्लैक फ्राइडे सेल के साथ-साथ ग्रैंड गैजेट डेज सेल चल रही है। इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर आकर्षक डील्स मिल रही हैं। अगर आपका मन नया लैपटॉप खरीदने का है तो हम आपको Laptop पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं। ऑफर और कीमत कीमत की बात की जाए तो Dell Athlon Dual Core 3050U – Inspiron 3505 Thin and Light Laptop की कीमत 42,449 रुपये है। Flipkart पर सेल के दौरान यह लैपटॉप 22 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 32,849 रुपये में मिल रहा है। इस लैपटॉप पर 9,600 डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर इस लैपटॉप का भुगतान ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जाता है तो 10 प्रतिशत का डिस्काउंट यानी कि करीब 1,250 रुपये का लाभ मिल सकता है। इस डिस्काउंट को मिलकर इस लैपटॉप की कीमत 31,599 रुपये होगी। एक्सचेंज ऑफर का बात की जाए तो इस लैपटॉप को खरीदने पर पुराना लैपटॉप एक्सचेंज करने पर 18,100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा सकता है। ऐसे में कुल मिलाकर 28,950 रुपये का डिस्काउंट होगा और लैपटॉप सिर्फ 13,499 रुपये में मिल पाएगा। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Dell Athlon Dual Core 3050U में 15.6 इंच की FHD एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस लैपटॉप में AMD Athlon Dual Core प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में AMD Radeon AMD ग्राफिक्स दिए गए हैं। स्टोरेज की बात की जाए तो इस लैपटॉप में 8GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें USB टाइप-A पोर्ट, HDMI 1.4 पोर्ट और 1 SD कार्ड रीडर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो Window 10 पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो यह लैपटॉप एक बार चार्ज होकर 7 घंटे तक चलता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस लैपटॉप की लंबाई 249 mm, चौड़ाई 364 mm, मोटाई 20 mm और वजन 1.83 किलो है। कंपनी इस लैपटॉप के साथ 1 साल की ऑनसाइट वारंटी देती है। इस लैपटॉप में बिल्ट इन ड्यूल स्पीकर्स, इंटरनल माइक, बिल्ट इन माइक्रोफोन और वेव्स मैक्स ऑडियो प्रो दिया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3DiigLF
0 Comments