2022: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए नए-नए फीचर्स पर काम करता रहता है और अब भी कई पर काम चल रहा है। हम आज आप लोगों को इस लेख के जरिए 5 ऐसे अपकमिंग फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो अगले साल यूजर्स को देखने को मिल सकते हैं। आइए आपको एक-एक कर सभी फीचर्स की जानकारी देते हैं। 1) न्यू कॉलिंग इंटरफेस WhatsApp Calls ऐप के सबसे लोकप्रिय फीचर्स में से एक है, इस फीचर के जरिए सीधे ऐप के जरिए कॉल्स कर पाते हैं। आने वाला नया कॉलिंग इंटरफेस ज्यादा कॉम्पैक्ट और मॉर्डन दिखता है और विशेष रूप से ग्रुप कॉल्स के दौरान। हालांकि नीचे दिए गए बटन पहले जैसे ही हैं। बीटा अपडेट जल्द WhatsApp Android और आईओएस यूजर्स के लिए दिया जा सकता है और ये फीचर पहले Apple iPhone यूजर्स के लिए आने की उम्मीद है। 2) क्विक रिप्लाई व्हाट्सऐप अपने व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप में क्विक रिप्लाई शॉर्टकट को जोड़ने के लिए काम कर रहा है। जल्द ही व्हाट्सएप बिजनेस ऐप में एक एक्स्ट्रा विकल्प आप लोगों को देखने को मिलेगा जिससे यूजर प्रीसेट क्विक रिप्लाई को चुनकर कस्टमर को भेज सकेंगे। क्विक रिप्लाई का इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp Business यूजर्स को चैट में “/” टाइप करके प्रीसेट मैसेज को सिलेक्ट करना होगा। इस फीचर के जल्द बीटा वर्जन में आने की उम्मीद है। 3) एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन इंडीकेटर व्हाट्सएप अब ऐप के चैट्स और कॉल्स में नए इंडीकेटर जोड़ने पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स को पता चलेगा कि ऐप के जरिए से कम्युनिकेशन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है। सबसे पहले ये नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस बीटा यूजर्स के लिए जल्द दिया जा सकता है।\ 4) Communitiesव्हाट्सऐप में भी जल्द कम्युनिटी बनाने की सुविधा मिल सकती है, एडमिन नए यूजर्स को इनवाइट करने के लिए कम्युनिटी इनवाइट लिंक के जरिए भी जोड़ पाएंगे। कम्युनिटी फीचर एडमिन को ग्रुप्स के अंदर ग्रुप्स क्रिएट करने की सुविधा भी देगा। 5) ग्रुप एडमिन को ज्यादा कंट्रोल व्हाट्सऐप जल्द ग्रुप एडमिन को ज्यादा कंट्रोल देने के लिए काम कर रहा है जिससे कि वह ग्रुप में अन्य मेंबर्स द्वारा किए गए मैसेज को भी डिलीट कर सकेंगे। इस फीचर के आने से ग्रुप एडमिन को ग्रुप में रिसीव होने वाले कंटेंट को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। एडमिन द्वारा मैसेज डिलीट होने के बाद चैट विंडो में लिखा मिलेगा, 'This was Deleted by an Admin'। इस फीचर को जल्द एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए दिया जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3Ftt7nY
0 Comments