Recharge Plans under 200: टेलीकॉम कंपनियों के पास अपने यूजर्स के लिए कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत वाले प्लान्स मौजूद हैं। हम आज आप लोगों को Reliance Jio और Vodafone Idea उर्फ Vi के पास मौजूद 200 रुपये से कम कीमत में आने वाले 199 रुपये वाले प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। जियो और वीआई दोनों ही कंपनियों के 199 रुपये वाले प्लान्स में से कौन सा प्लान डेटा और वैलिडिटी के मामले में बेहतर है, आइए जानते हैं। Reliance Jio Rs 199 Planइस Jio Plan के साथ कंपनी अपने यूजर्स को 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 1.5 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस ऑफर करती है। अन्य बेनिफिट्स की अगर बात करें तो जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी का फ्री एक्सेस दिया जाता है। इस Jio Prepaid Plan के साथ यूजर्स को कुल 34.5GB डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। Vodafone Idea Rs 199 Planइस Vi Recharge Plan के साथ कंपनी केवल 18 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है और डेटा भी हर दिन 1 जीबी ही मिलता है, इस हिसाब से देखा जाए तो ये प्लान यूजर्स को सिर्फ 18 जीबी डेटा ही ऑफर करता है। साथ में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान यूजर्स को वीआई मूवीज एंड टीवी का मुफ्त एक्सेस भी देता है। Jio 199 Plan vs Vi 199 Plan? अंतरदोनों ही प्लान्स में मिलने वाले डेटा और वैलिडिटी को देखने के बाद साफ पता चलता है कि Vodafone Idea अपने यूजर्स को कम डेटा तो ऑफर करता है लेकिन साथ ही वैलिडिटी भी कम देता है। जियो की तुलना में Vi Prepaid Plan यूजर्स को 5 दिन की कम वैलिडिटी और 16.5GB कम डेटा देता है। वहीं, अन्य बेनिफिट्स में भी जियो ने ही बाजी मारी क्योंकि Reliance Jio अपने यूजर्स को एक से ज्यादा ऐप्स का फ्री एक्सेस देता है तो वहीं दूसरी तरफ वीआई की तरफ से केवल वीआई मूवीज एंड टीवी का एक्सेस दिया जाता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/32uLXwm
0 Comments