नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में Disney+ Hotstar के प्लान्स को बंद कर दिया था। इनमें 601 रुपये, 701 रुपये और 501 रुपये के प्लान्स शामिल थे। देखा जाए तो यह यूजर्स के लिए एक बड़ा झटका था। अब कंपनी ने यूजर्स को खुश करते हुए 601 रुपये के प्लान को फिर से कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसका मतलब यह है कि अब यूजर्स 601 रुपये का प्लान दोबारा से रिचार्ज कर पाएंगे। इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में 901 रुपये का प्लान भी उपलब्ध है। तो चलिए जानते हैं इन दोनों प्लान्स में क्या-क्या बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। Vodafone Idea का 601 रुपये का प्लान: इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। साथ ही इसमें प्रतिदिन 3GB डाटा दिया जाता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सर्विस भी दी जा रही है। वहीं, 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। यूजर्स को वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा भी दी जा रही है। Vi Movies & TV VIP का एक्सेस दिया जा रहा है। सिर्फ यही नहीं, 16GB अतिरिक्त डाटा और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। 901 रुपये का प्लान भी है उपलब्ध: इस प्लान में यूजर्स को 70 दिन की वैधता मिलती है। साथ ही इसमें भी प्रतिदिन 3GB डाटा दिया जाता है। कॉलिंग के लिए इस प्लान में ट्रूली अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा हर दिन 100 SMS दिए जा रहे हैं। Vi Movies & TV VIP का एक्सेस दिया जा रहा है। सिर्फ यही नहीं, 48GB अतिरिक्त डाटा और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। 601 रुपये के प्लान पर डिस्काउंट: अगर आप इस प्लान को ऐप से रिचार्ज करते हैं तो आपको इस प्लान पर 100 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। यह प्लान आप 601 रुपये के बजाय 501 रुपये में रिचार्ज करा पाएंगे।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zdle3C
0 Comments