महंगे हो गए Motorola के ये दो पॉपुलर स्मार्टफोन्स, 3 हजार तक बढ़ गई कीमतें

Motorola Smartphones: हैंडसेट निर्माता कंपनी मोटोरोला ने भारतीय बाजार में लॉन्च किए अपने दो स्मार्टफोन्स Moto G31 और Moto G51 की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अगर आप भी मोटो जी31 या फिर मोटो जी51 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब आप लोगों को इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। दोनों ही को लॉन्च हुए अभी एक महीने ही बीता है, मोटो जी31 को 29 नवंबर को तो वहीं मोटो जी51 को 10 दिसंबर को उतारा गया था। इस Motorola Smartphone के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 12,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब इस वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब ये वेरिएंट 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। फिलहाल 6 जीबी रैम वेरिएंट उपलब्ध नहीं है। इस हैंडसेट के 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब ये मॉडल 3000 रुपये महंगा हो गया है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब ये मॉडल आपको 17,999 रुपये में पड़ेगा। फिलहाल मोटोरोला ने दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है। इस फोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 480+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है जो 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर स्थित है। Moto G31 specificationsफोन में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दी गई है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा स्थित है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3eBIJtB

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट