नई दिल्ली। WhatsApp एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां यूजर्स कई काम कर सकते हैं। वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, मैसेजिंग, पेमेंट जैसे कई काम इससे किए जा सकते हैं। WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया की एक चौथाई से अधिक आबादी द्वारा किया जाता है। कुछ लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल मैसेजेज को वायरल करने के लिए और लोगों को धोखा देने के लिए भी करते हैं। WABetaInfo ने उन तरीकों में से एक का खुलासा किया है जिसके जरिए स्कैमर अक्सर लोगों को धोखा देते हैं और उनके पैसे चुरा लेते हैं। हैकर्स आमतौर पर एक VoIP नंबर खरीदते हैं। यह एक ऐसी तकनीक है जो यूजर्स को इंटरनेट पर फोन कॉल करने की अनुमति देती है। नियमों के चलते, इसे WhatsApp पर इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। लेकिन इसका इस्तेमाल कई अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है जिसमें किसी स्पेसिफिक या लोगों के समूह से कॉन्टैक्ट करना शामिल है। हैकर्स लोगों को मैसेज भेजते हैं वे एक संदेश भेजते हैं, "Excuse me, who are you?" "I found you on my to-do list." हैकर्स लगातार यूजर्स से अच्छे से बात करते हैं और उनका विश्वास जितते हैं। फिर ये यूजर्स से कुछ बेसिक वाल पूछना शुरू करते हैं, जैसे कि उनका नाम, प्रोफेशन और उम्र और फिर आपको बेहतर महसूस करने में मदद करने के लिए आपको बधाई देते हैं। फिर हैकर्स यूजर्स से आग्रह करते हैं कि वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि इंस्टाग्राम या फेसबुक में उन्हें एड करें। इसके बाद स्कैमर आपके पैसे चुराने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनकी निजी जानकारी जैसे दोस्तों की लिस्ट या अन्य फैक्ट्स तक पहुंचने का प्रयास करते हैं। फिर वे यूजर्स के दोस्तों और फैमिली की कुछ निजी फोटोज को सामने लाने की धमकी देते हैं और उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। ये इन फोटोज को हैकर्स फोटोशॉप भी कर देते हैं। लेकिन अगर आप ऐसी स्थिति में होते हैं तो आपको हैकर्स को पैसे न दें। ऐसे रहे सुरक्षित: किसी भी संदिग्ध मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें। इसके अलावा अगर कोई आपका शुभचिंतक बन रहा हो जिसे आप जानते न हों उसका मैसेज आने पर किसी भी तरह का रिप्लाई न दें।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pHB6It
0 Comments