नई दिल्ली। अगर आपका बजट 1 हजार रुपये है और आप अपने लिए कोई नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं। भारतीय बाजार में 1000 रुपये के बजट में , Lava A1, , Karbonn KX10i, TYMES Y5000, Kechao K66, , I Kall K38 Flip और बेस्ट ऑप्शन हैं। यहां हम आपको इन सभी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं। Itel it2173 कीमत की बात की जाए तो Itel it2173 की शुरुआती कीमत 949 रुपये है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Itel it2173 में 1.8 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 128 x 160 पिक्सल है। बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में 1000 mAh की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात की जाए तो इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में ड्यूल सिम कनेक्टिविटी मिलती है। Lava A1 कीमत की बात की जाए तो Lava A1 की शुरुआती कीमत 939 रुपये है। इसमें 1.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 800 mAh की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात की जाए तो इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में ब्लूटूथ और ड्यूल सिम कनेक्टिविटी मिलती है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन Green, Midnight Black , Ivory White, Light Blue और Magenta Red में उपलब्ध है। Karbonn KX10i कीमत की बात की जाए तो Karbonn KX10i की शुरुआती कीमत 870 रुपये है। इसमें 1.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 800 mAh की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात की जाए तो इस फोन में मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में ड्यूल सिम कनेक्टिविटी मिलती है। InFocus Hero 1 कीमत की बात की जाए तो InFocus Hero 1 की शुरुआती कीमत 810 रुपये है। InFocus Hero 1 में 1.77 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 800 mAh की बैटरी दी गई है। कैमरा के मामले में इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में सिंगल सिम कनेक्टिविटी मिलती है। I Kall K38 Flip कीमत की बात की जाए तो I Kall K38 Flip की शुरुआती कीमत 899 रुपये है। इसमें 1.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 800 mAh की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात की जाए तो इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में सिंगल सिम कनेक्टिविटी मिलती है। नोट: इन फोन्स की कीमत समय-समय पर ऊपर-नीचे होती रहती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3xY1656
0 Comments