नई दिल्ली। सरकार के स्वामित्व वाली नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान में काफी कुछ बदलाव किए हैं। सबसे पहली बात तो यह है कि कंपनी ने अपने 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को बंद कर दिया है और ग्राहकों को कुछ रेगुलर फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में माइग्रेट किया है। ने यह भी बताया है कि इस ब्रॉडबैंड प्लान के तहत मौजूदा ग्राहक इस प्लान को इस्तेमाल करते रहेंगे। BSNL ने 499 रुपये वाले प्लान को मई में पेश किया था। इस प्लान में 100GB डाटा दिया मिलता था। इस प्लान में 40GB तक 10Mbps डाउनलोड स्पीड से इंटरनेट चलता था। FUP लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट 512Kbps की स्पीड से चलता है। BSNL ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया कि 'पूरे भारत में 499 रुपये वाले भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान 100GB को वापस लेने का फैसला लिया गया है। यह सभी सर्किल्स में नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होगा। इस ब्रॉडबैंड प्लान का इस्तेमाल करने वाले मौजूदा ग्राहकों को फायदे मिलते रहेंगे। वहीं इन ग्राहकों को अन्य रेगुलर भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में माइग्रेट किया जा रहा है। BSNL केरल टेलीकॉम सर्किल में एक सर्कल-स्पेसिफिक FTTH प्लान पेश कर रहा है। 200GB CUL भारत फाइबर CS358 प्लान में 50 Mbps की डाउनलोड स्पीड के साथ 200GB डाटा दिया जाता है। FUP लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट 2 Mbps की स्पीड से चलता है। इस प्लान की मासिक कीमत 499 रुपये है। BSNL का अगला कदम FTTH ब्रॉडबैंड प्लान पेमेंट है। भारत फाइबर (FTTH) ग्राहक इन नए तिमाही पेमेंट प्लान का ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। इन प्लान के तहत ग्राहक बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 15 दिनों तक फ्री सर्विस का लाभ ले सकते हैं। यह पेमेंट स्कीम 23 जनवरी, 2022 तक उपलब्ध रहेगा। BSNL तिमाही पेमेंट स्कीम फाइबर बेसिक प्लस कीमत 599 रुपये, फाइबर वैल्यू कीमत 799 रुपये और फाइबर प्रीमियम प्लान कीमत 999 रुपये में उपलब्ध है। BSNL ने बताया कि अगर यूजर्स इनमें से किसी एक ब्रॉडबैंड प्लान के लिए एक साथ 3 माह की पेमेंट करते हैं तो उन्हें 15 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी। इस प्रकार 3 माह के ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 1797 रुपये, 2397 रुपये और 2997 रुपये होगी। BSNL का 599 रुपये वाला फाइबर बेसिक प्लस प्लान: इस फाइबर बेसिक प्लस प्लान में 60 Mbps की स्पीड से 3300 GB डाटा दिया जाता है। इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड घरेलू कॉलिंग मिलती है। डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 2 Mbps हो जाती है। इस प्लान में 1 माह, 6 माह, 12 माह और 24 माह की वैधता मिलती है। BSNL का 1277 रुपये वाला फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान: BSNL के 1277 रुपये वाले फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में 200 एमबीपीएस की स्पीड से 3300 GB डाटा दिया जाता है। 3300 GB डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 15 एमबीपीएस तक स्लो होता है। ये प्लान 1 माह, 6 माह, 12 माह और 24 माह की वैधता के साथ आता है। BSNL भारत फाइबर 799 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: इस प्लान में 00 एमबीपीएस की स्पीड से 3300GB डाटा दिया जाता है। FUP लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 2 Mbps तक होती है। BSNL प्रीमियम फाइबर 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: BSNL फाइबर प्रीमियम ब्रॉडबैंड प्लान में 200 Mbps की स्पीड से 3300 GB डाटा मिलता है। वहीं हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 2 Mbps तक कम हो जाती है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar की फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। बीते माह BSNL ने Bharat Fibre 449 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को रेगुलर किया। इस प्लान के फायदों की बात करें तो इसमें 30 Mbps स्पीड के साथ 3300GB डाटा दिया जाता है। FUP लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 2Mbps तक हो जाती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इस प्लान के यूजर्स 6 माह बाद 599 रुपये वाले प्लान में माइग्रेट होते हैं। इस प्लान में 60 Mbps की स्पीड से डाटा मिलता है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2 Mbps हो जाती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rBOpvt
0 Comments