हैंडसेट निर्माता कंपनी Tecno ने अपनी टेक्नो कैमन 18 सीरीज के अंतर्गत एक और नए स्मार्टफोन स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की अहम खासियतों की बात करें तो इस हैंडसेट को तीन रियर कैमरों और दमदार बैटरी के साथ उतारा गया है। आइए आप लोगों को Tecno Camon 18T स्मार्टफोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी देते हैं। डुअल-सिम (नैनो) वाले इस Tecno Mobile फोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, फोन 1080x2460 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 500 निट्स पीक ब्राइनटेस के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। Tecno ब्रांड के इस स्मार्टफोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी, एफएम रेडियो और वाई-फाई सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई वॉइस असिस्सेंट सपोर्ट मिलेगा। फिलहाल टेक्नो की ऑफिशियल वेबसाइट पर कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इस हैंडसेट की कीमत PKR 27,999 (लगभग 11,900 रुपये) बताई जा रही है। फोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है यानी इस दाम में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इस Tecno Smartphone के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, डस्क ग्रे, सैरेमिक व्हाइट और आइरिस पर्पल।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ZJVe2G
0 Comments