HAVELLS MAGNATRON: मिनटों में गर्म पानी देगा ये वाटर हीटर! दमदार तकनीक से है लैस

नई दिल्ली। हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ने सर्दियों के मौसम के लिए अडवांस टैक्नोलॉजी से बने 'मैग्नेट्रॉन' वॉटर हीटर लॉन्च करने की घोषणा की है। मैग्नेट्रोन भारत का पहला वॉटर हीटर है जो हीटिंग एलिमेंट फ्री इंडक्शन हीट ट्रांसफर टैक्नोलॉजी के साथ आता है। इससे बहुत तेज़ी से नहाने लायक गर्म पानी मिलता है और हीटर की दक्षता लंबे समय तक बनी रहती है। नया हीटर 32,990 रुपये की आकर्षक कीमत में उपलब्ध है। नए वॉटर हीटर में बहुत मोटा बेहतर गुणवत्त का स्टील टैंक लगा है। इससे टैंक पर करोसिव तत्वों का असर नहीं होता, इस तत्वों के असर से अंदर के टैंक में दरारें पड़ सकती हैं। इसमें बेहतर सुरक्षा और बेहतर हीट रिटेंशन के लिए डिजिटल टेम्परेचर डिस्प्ले, स्मार्ट मोड सेटिंग, शॉक सेफ प्लग, फेरोग्लास कोटिंग और तेजी से हीटिंग करने वाली टैक्नोलॉजी जैसी अनूठी विशेषताएं दी गई हैं। इस वॉटर हीटर में पानी गर्म होने में केवल 10 -12 मिनट का समय लगता है, जिससे बिजली की 25% तक बचत होती है। स्केलिंग का असर बहुत कम होने के कारण मैग्नेट्रोन के पूरे जीवन काल में ऊर्जा खपत एक जैसी बनी रहती है। इसके अलावा हाई डेंसिटीसीएफसी-फ्री पॉलीयूरेथेन फोम (पीयूएफ) इन्सुलेशन से अधिकतम ऊर्जा दक्षता मिलती है और पानी को लंबे समय तक गर्म बनाए रखने में मदद मिलती है। हैवेल्स इंडिया में इलेक्ट्रिकल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के प्रेसिडेंट, श्री रवींद्र सिंह नेगी ने कहा, “ग्राहकों की प्राथमिकताओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, हम इंडक्शन हीट ट्रांसफर टैक्नोलॉजी वाला भारत का पहला वॉटर हीटर पेश कर रहे हैं। इस टैक्नोलॉजी से तेजी से हीटिंग और हाई हीट रिटेंशन मिलती है। हैवेल्स इनोवेशन के मामले में सबसे आगे रही है। हैवेल्स 'मैग्नेट्रॉन' इनर कंटेनर पर सात साल की वारंटी और दो साल की व्यापक वारंटी के साथ आता है। यह उत्पाद पूरे भारतीय में हैवेल्स ब्रैंड शॉप्स, ऑफलाइन डीलर्स और हैवेल्स ऑनलाइन ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3xEjwaE

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट