नई दिल्ली। अगर आप अपने पुराने वायर्ड इयरफोन से परेशान हो चुके हैं और अब ब्लूटूथ इयरबड्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए ऐसे दमदार ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपके बजट के हिसाब से भी होंगे साथ ही इनमें काफी प्रीमियम क्वालिटी भी मिलेगी। दरअसल वायर्ड ईयरफोन्स में कई दिक्कतें होती हैं साथ ही इनके वायर जल्दी ही खराब हो जाते हैं। ऐसे में ब्लूटूथ इयरबड्स का ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। आज हम आपको फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले ऐसे ही कुछ किफायती प्रीमियम ब्लूटूथ इयरबड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। OPPO Enco Buds With 24 hours Battery Life Bluetooth Headset OPPO Enco Buds को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। कंपनी इन इयरबड्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1,799 रुपये की रकम अदा करनी पड़ेगी। हालांकि इन इयरबड्स की असल कीमत 3,999 रुपये है और इन पर कंपनी पूरे 55 फीसद का डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसके बाद ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाला बोझ कम हो जाएगा। DIZO by realme TechLife Buds Z Bluetooth Headset DIZO by realme TechLife Buds Z Bluetooth Headset को भी भारतीय ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन इयरबड्स की साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है साथ ही ये प्रीमियम हैं और इनकी कीमत भी आपके बजट में आसानी से फिट हो जाती है। अगर आप इन्हें खरीदने का मन बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर इनके लिए 1,599 रुपये की कीमत अदा करनी पड़ेगी, हालांकि इसकी असल कीमत 2,999 रुपये है लेकिन इसपर 46 फीसद का डिस्काउंट कंपनी की तरफ से ऑफर किया जा रहा है जिसके बाद आप इसपर काफी बचत कर पाएंगे। REDMI Earbuds 2C Bluetooth Headset REDMI Earbuds 2C Bluetooth Headset पर भी फ्लिपकार्ट पर ठीक-ठाक डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इन इयरबड्स को ग्राहक 1,290 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर इनकी असल कीमत की बात करें तो ये 1,999 रुपये है लेकिन इनपर कंपनी की तरफ से 35 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं। ये प्रीमियम क्वालिटी के इयरबड्स हैं जिनकी साउंड क्वालिटी भी काफी बेहतर है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3G9BOUy
0 Comments