नई दिल्ली। अटरिया कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजी (ACT) फाइबरनेट ने मंगलवार को दिल्ली में दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान में पहला 549 रुपये वाला है, जिसमें 50 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। अगला प्लान 1999 रुपये का है, जिसमें 1 Gbps स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। इसके अलावा ACT बेंगलुरु समेत चुनिंदा सर्किल्स में एक और ब्रॉडबैंड प्लान की पेशकश करती है, जिसमें 5999 रुपये की कीमत में 1Gbps की स्पीड से 5500GB तक डाटा दिया जाता है। इस प्लान की वैधता एक महीने की है। इस प्लान में FUP लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 5 Mbps तक कम हो जाती है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में 200 रुपये प्रति की कीमत का ACT Stream TV 4K समेत Zee5 Premium, Hungama, Sony Live, Aha, Epic On, Act Game, Act Shield और Cult Fit मिलता है। ACT 1Gbps की स्पीड से चेन्नई सर्कल में तीन ब्रॉडबैंड प्लान पेश करती है। ACT के इन प्लान्स की कीमत ACT का 2999 रुपये वाला प्लान: ACT के 2999 रुपये वाले प्लान में 1Gbps की स्पीड 5000GB FUP लिमिट तक डाटा दिया जाता है। ACT का 3999 रुपये वाला प्लान: ACT के 3999 रुपये वाले प्लान में 1Gbps की स्पीड 8000GB FUP लिमिट तक डाटा दिया जाता है। ACT का 4999 रुपये वाला प्लान: ACT के 4999 रुपये वाले प्लान में 1Gbps की स्पीड 10,000GB FUP लिमिट तक डाटा दिया जाता है। AirtelXStream, JioFIber और MTNL के 1Gbps स्पीड प्रदान करने वाले ब्रॉडबैंड प्लान AirtelXStream 3999 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान: AirtelXStream VIP ब्रॉडबैंड प्लान 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग दी जाती है। अब AirtelXStream 3999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 4X4 राउटर आता है जो कि छोटे घरों और ऑफिस में वाईफाई कवरेज प्रदान करता है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Airtel Xstream प्रीमियम कंटेंट, Zee5 प्रीमियम, Amazon Prime सब्सक्रिप्शन और 3 माह के लिए Netflix का एक्सेस दिया जाता है। JioFiber का 3999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: JioFiber के 3999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स दी जाती हैं। ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में 1650 रुपये की कीमत 15 OTT ऐप्स दी जाती हैं, जिसमें Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Jio Cinema और Zee5 शामिल है। MTNL का 2990 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: MTNL के 2990 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 1Gbps की स्पीड से दिल्ली सर्किल में 3000GB तक डाटा दिया जाता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 5Mbps की स्पीड से चलता है। MTNL का 2990 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: 2900 रुपये वाले फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में 1Gbps की स्पीड से 3000GB डाटा दिया जाता है। वैधता के मामले में इस प्लान की वैधता 1 महीने की है। MTNL का 7970 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: 7970 रुपये वाले फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में 1Gbps की स्पीड से 3000GB डाटा दिया जाता है। वैधता के लिए इस प्लान की वैधता 3 महीने की है। MTNL का 29,900 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: 29,900 रुपये वाले फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में 1Gbps की स्पीड से 3000GB डाटा दिया जाता है। वैधता को देखते हुए इस प्लान की वैधता 1 साल के लिए है। Tata Sky का 3600 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: Tata Sky Broadband के 3600 रुपये वाले प्लान में 1Gbps की स्पीड से डाटा मिलता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 1 माह की है। Tata Sky का 10,800 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: Tata Sky Broadband के 10,800 रुपये वाले प्लान में 1Gbps की स्पीड से डाटा है। वैधता के मामले में इस प्लान की वैधता 3 माह की है। Tata Sky का 19,800 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: Tata Sky Broadband के 19,800 रुपये वाले प्लान में 1Gbps की स्पीड से डाटा की सुविधा है। वैधता के लिए इस प्लान की वैधता 9 माह की है। Tata Sky का 36,000 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: Tata Sky Broadband के 36,000 रुपये वाले प्लान में 1Gbps की स्पीड से डाटा की सुविधा दी जाती है। वैधता की बात करें तो इस प्लान की वैधता 1 साल की है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3FXXD9o
0 Comments