Google Pay से कर सकते हैं मोबाइल रिचार्ज, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले भारतीय यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इससे बेहद आसान तरीके से अकाउंट से अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। अगर Google Pay का इस्तेमाल सिर्फ पैसा ट्रांसफर करने के लिए कर रहे हैं तो हम आपको इसके अन्य फीचर्स से भी रूबरू करवा रहे हैं। जी हां अगर आप अपना रीचार्ज करवाने का सोच रहे हैं और आप घर से बाहर नहीं जाना चाहते हैं तो आप गूगल पे के जरिए भी घर बैठे-बैठे रिचार्ज कर सकते हैं। डिजिटल पेमेंट ऐप Google Pay के जरिए इसके यूजर्स प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं। मोबाइल रिचार्ज के अलावा यूजर्स गूगल पे ऐप के जरिए अपने यूटिलिटी बिल जैसे इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल, डीटीएच रिचार्ज आदि भी कर सकते हैं। अगर आप भारत में Jio, Vodafone Idea, Airtel, MTNL या BSNL के यूजर्स हैं तो आप बेहद आसान तरीके से गूगल पे इस्तेमाल करके अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप रिचार्ज कर सकते हैं। प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए भारत में गूगल पे के जरिए आसानी से मोबाइल रिचार्ज का ऑप्शन मिलता है। इच्छुक यूजर्स के लिए यहां हम स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं कि कैसे मोबाइल रिचार्ज किया जा सकता है। गूगल पे पर कैसे कर सकते हैं मोबाइल रिचार्ज: अगर आपने गूगल पे का कभी भी इस्तेमाल नहीं किया है तो सबसे पहले आपको इसे Google Play या App Store से डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को आसानी से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड करने के बाद ऐप में आपको पंजीकृत करने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी के जरिए सत्यापित करना होगा। इसमें Jio, Vi, Airtel, MTNL और BSNL के प्रीपेड यूजर्स फ्री में मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। रिचार्ज करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें। सबसे पहले Google Pay को डाउनलोड कीजिए और स्क्रीन पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करते हुए रजिस्टर्ड कीजिए। सरल अनुभव के लिए ऐप में सभी जरूरी अनुमति दें। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, होम पेज में दिए गए People section में जाएं। इसके बाद मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक कीजिए और लिंक करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए। अब यूजर को किसी भी नंबर को रिचार्ज करने के लिए मोबाइल पर अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट तक पहुंचना है। अगर आपको नंबर याद है तो उसे दिए गए स्पेस में इसे टाइप भी कर सकते हैं। वहीं जब कोई यूजर मैनुअल तौर पर नंबर टाइप करता है तो गूगल पे यूजर को कॉन्टेक्ट लिस्ट में से सुझाव देता है। जब एक बार नंबर का चयन हो जाता है और लिंक हो जाता है तो उसके बाद इसमें प्लान का चयन करने के लिए ऑफर्स प्रदान करता है। इसमें एक For You टैब दिया गया है जिसमें यूजर्स को उसके द्वारा भूतकाल में किए गए रिचार्ज का इतिहास दिखाता है उसके आधार पर ऑफर्स देता है। इसके अलावा एक Recommended टैब भी दिया गया है। एक डेटा टैब है जिसमें सिर्फ डेटा बेनिफिट्स, टॉप-अप टैब है, जिसमें सिर्फ टॉक टाइम बैलेंस ऑफर किया जाता है। इसके अलावा एक स्पेशल रिचार्ज टैब भी दिया गया है, जिसमें मिक्स प्लान ऑप्शन दिए जाते हैं। जिसका आप रिचार्ज करना चाहते हैं उस प्लान का चयन कीजिए। एक बार पूरा होने के बाद यूजर को पेमेंट के लिए हैड पर जाना होगा। फर्स्ट टाइम यूजर्स को अपने बैंक अकाउंट की जानकारी इसमें जोड़नी होगी। यह जानकारी सिर्फ पहली बार जोड़ी जाती है और उसके बाद इन्हें भविष्य की ट्रांजेक्शंस के लिए सेव कर लिया जाता है। बैंक की जानकारी ऐड करने के लिए यूजर्स को अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड अपने पास रखना पड़ेगा। फिर उसके बाद ऐप में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा और यूपीआई पिन के बनाने के साथ बैंक रजिस्ट्रेश प्रोसेस को पूरा करना होगा। आपके द्वारा बैंक की जानकारी जोड़ने के बाद, यूजर्स मोबाइल रिचार्ज प्लान पेमेंट पर वापस आना होगा। Google Pay यूजर से दोबारा यूपीआई पिन दर्ज करने के लिए कहेगा। जब आप एक बार पिन दर्ज कर देते हैं तो पेमेंट प्रोसेस हो जाना चाहिए। इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर रिचार्ज सफलता पूर्वक हो जाना चाहिए। इसके बाद आपको पेमेंट प्रोसेस और रिचार्ज से संबंधित एक SMS अलर्ट मिलेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3adCkT6

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट