शानदार फीचर्स और तगड़ी बैटरी लाइफ के साथ आई Redmi की नई Smartwatch और Smart Band

और को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का ये लेटेस्ट बैंड बड़े डिस्प्ले और 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ और 110 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स के साथ उतारा गया है। वहीं, दूसरी तरफ रेडमी की लेटेस्ट जो है रेडमी वॉच 2 का थोड़ा सस्ता वर्जन है जो 100 से ज्यादा फिटनेस मोड्स और ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर जैसे फीचर्स के साथ आता है। आइए आपको Redmi Smart Band Pro और Redmi Watch 2 Lite की सभी खूबियां और कीमत से जुड़ी जानकारी देते हैं। Smart Band Pro Features स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस में 1.47 इंच (194x368 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 282 पिक्सल प्रति इंच और पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है। इस बैंड में 200 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा किया गया है कि ये टिप्किल यूसेज में 14 दिनों तक और पावर सेविंग मोड में 20 दिनों तक साथ देती है। इस बैंड में 6-एक्सिस सेंसर, लाइट सेंसर और पीपीजी हार्ट रेट सेंसर दिए गए हैं, इसके अलावा ब्लूटूथ वर्जन 5, 5ATM सर्टिफाइड और Apollo 3.5 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ये बैंड एंड्रॉयड 6.0, iOS 10.0 और इससे ऊपर के वर्जन पर काम करते हैं। Redmi Smart Band Pro का वजन 15 ग्राम और 110 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं। इस बैंड में ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप क्वालिटी ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वर्कआउट मोड्स में ट्रेडमिल, आउटडोर रनिंग, आउटडोर साइकलिंग, आउटडोर वॉकिंग जैसे वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं। बैंड खुद-ब-खुद तीन फिटनेस मोड्स ट्रेडमिल, आउटडोर रनिंग और आउटडोर वॉकिंग को डिटेक्ट कर लेता है। Redmi Watch 2 Lite Featuresइस को 1.55 इंच (320x360 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले, 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स और 100 से ज्यादा वॉच फैस के साथ उतारा गया है। 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट वाली इस वॉच में इन-बिल्ट जीपीएस, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रैस मॉनिटरिंग, 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Redmi Watch 2 Lite की बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि ये Smartwatch 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ और जीपीएस स्पोर्ट्स मोड पर 14 घंटे कंटीन्यूअस बैटरी लाइफ ऑफर करती है। 262mAh की दमदार बैटरी इस वॉच में जान फूंकने के लिए दी गई है जो मैग्नेटिक चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है। वॉच में वेदर, म्यूजिक कंट्रोल, मैसेज नोटिफिकेशन और फाइंड माय फोन जैसे काम के फीचर्स दिए गए हैं। ये वॉच ब्लूटूथ वर्जन5 और एंड्रॉयड 6, iOS 10.0 और इससे ऊपर के वर्जन सपोर्ट करती है। Redmi Smart Band Pro Price और Redmi Watch 2 Lite Price दोनों ही डिवाइस की कीमतों से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया गया है। बैंड को ब्लैक तो वहीं वॉच को ब्लू, ब्लैक और Ivory, ऑलिव और पिंक रंग में उतारा गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3EBLnuj

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट