Redmi Note 11T 5G: तगड़े फीचर्स वाला Xiaomi का नया धुरंधर लॉन्च, प्रोसेसर-कैमरा का है परफेक्ट कॉम्बो

Redmi Note 11T 5G Price Specifications: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 11टी 5जी को लॉन्च कर दिया है। इस Redmi Mobile फोन की अहम खासियतों की बात करें तो ये हैंडसेट 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट के साथ उतारा गया है। आइए आप लोगों को Redmi Note 11T 5G की भारत में कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल में जानकारी देते हैं। इस Redmi Smartphone के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है, तो वहीं रेडमी नोट 11टी 5जी के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने के लिए ग्राहकों को 17,999 रुपये खर्च करने होंगे। Redmi Note 11T 5G के टॉप वेरिएंट में ग्राहकों को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी और इस मॉडल के लिए आपको 19,999 रुपये खर्च करने होंगे। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो स्मार्टफोन 1000 रुपये के स्पेशल इंटरोडक्टरी डिस्काउंट के साथ आपको मिलेगा और साथ ही आप आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से भुगतान कर अतिरिक्त 1000 रुपये भी बचा सकेंगे। कंपनी ने फोन के तीन कलर वेरिएंट लॉन्च किए हैं, Aquamarine Blue, Stardust White और Matte Black। उपलब्धता की बात करें तो फोन की बिक्री 7 दिसंबर से Xiaomi की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम, मी स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon पर शुरू हो जाएगी। फोन में 90 हर्ट्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले है, प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी/8 जीबी रैम और 128 जीबी (यूएफएस 2.2) स्टोरेज है। फोन 3 जीबी तक एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाना संभव है। वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP53 रेटिंग के साथ इस फोन को उतारा गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। बता दें कि फोन डुअल-सिम 5जी सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। फोन में आप लोगों को स्टीरियो स्पीकर्स, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 सपोर्ट और आईआर ब्लास्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी आपको इस फोन में मिलेगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3xDJcnK

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट