Oppo Reno 7 और Oppo Reno 7 Pro की भारत में कीमतें लीक, देखें आपके बजट में हैं या नहीं

हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने पिछले सप्ताह अपनी को चीनी मार्केट में उतारा है, बता दें कि इस सीरीज के अंतर्गत Oppo Reno 7 के अलावा Oppo Reno 7 Pro और Oppo Reno 7 SE को लॉन्च किया गया है। कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट्स इस बात का संकेत देती हैं कि कंपनी अगले साल जनवरी 2022 में भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए ओप्पो रेनो 7 और ओप्पो रेनो 7 प्रो डिवाइस को लॉन्च कर सकती है और अब हाल ही में सामने आई रिपोर्ट से Oppo Reno 7 Series Price in India के बारे में जानकारी मिली है। (संभावित)रिपोर्ट के मुताबिक, इस Oppo Mobile फोन की भारत में कीमत 41,000 रुपये से 43,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि 91मोबाइल्स की रिपोर्ट में कीमत का जो जिक्र है वो इंडस्ट्री सूत्रों से मिली जानकारी पर आधारित है। (संभावित)91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ओप्पो रेनो 7 की कीमत 28,000 रुपये से 31,000 रुपये के बीच हो सकती है। कहा जा रहा है कि भारत में Oppo Reno 7 SE को नहीं उतारा जाएगा। याद दिला दें कि Oppo Reno 6 की भारत में कीमत 29,990 रुपये है तो वहीं Oppo Reno 6 Pro भारतीय बाजार में 39,990 रुपये में बेचा जाता है। फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 778G SoC के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। 4500 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के पिछले हिस्से में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। इस Oppo Smartphone के फीचर्स की बात करें तो फोन में MediaTek Dimensity 1200 Max प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। फोन में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4500 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। बता दें कि फोन में 6.55 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3Db47Qm

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट