नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो की F21 सीरीज़ को लेकर पिछले कुछ समय से तरह-तरह की अफवाहें सुनने को मिल रही हैं। पहले यह अनुमान लगाया गया था कि ओप्पो इस साल दिवाली (2021) से पहले भारत में अपने बहुप्रतीक्षित ओप्पो F21 लाइनअप का अनावरण कर देगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके लॉन्च होने में हो रही देरी की वजह global semiconductor की कमी बताई जा रही है। .अब एक नई रिपोर्ट बताती है कि अगली स्मार्टफोन सीरीज मार्च 2022 में एक नए डिजाइन और प्राइज के साथ आने वाली है. जिसकी भारत में प्राइज सेंज 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच में शुरू होगी। हालांकि, फोन की स्पेसिफिकेशन को लेकर अब भी कोई जानकारी स्पष्ट नहीं है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी अगली सीरीज मौजूदा ओप्पो F19 सीरीज से सुविधाओं को उधार ले सकती है, जिसमें ओप्पो F19 प्रो और ओप्पो F19 प्रो प्लस शामिल हैं। 91Mobiles के इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, F21 सीरीज भारत में Q1 2022 के अंत में लॉन्च होगी। दूसरे शब्दों में कहें तो, ये लाइनअप मार्च 2022 में अपनी शुरुआत करेगा। इसके अलावा यह डिवाइस के डिजाइन एलिमेंट्स की कुछ डिटेल्स भी शेयर करता है। रिपोर्ट के अनुसार , F21 सीरीज एक "स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन" को स्पोर्ट करेगी। वहीं, एफ-सीरीज़ कलरफुल डिज़ाइन के साथ एक स्लिम प्रोफ़ाइल को सपोर्ट करेगी। बता दें कि OPPO F21 सीरीज इस साल की शुरुआत में भारत में OPPO F19, OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro+ का स्थान लेंगी। Oppo F21 में Oppo F19 सीरीज की तुलना में कुछ स्पेसिफिकेशन अपग्रेड होने की संभावना जताई जा रही है।F19 सीरीज के सभी तीन स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11-आधारित ColorOS 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलते हैं और स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर रखे होल-पंच कटआउट के अंदर 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आ रहा है। प्रो प्लस मॉडल में मीडियाटेक 800यू चिपसेट है, जबकि प्रो मॉडल में मीडियाटेक हेलियो पी95 एसओसी है, जिसे बजट स्मार्टफोन के लिए डिज़ाइन किया गया है। प्रो और प्रो प्लस दोनों वैरिएंट 4,310mAh की बैटरी के साथ आते हैं, लेकिन चार्जिंग स्पीड में दोनों की अलग-अलग है। प्रो प्लस वैरिएंट 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि प्रो वेरिएंट 30W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। वहीं आपको बता दें कि केवल प्रो प्लस वैरिएंट ही 5G एनेबल्ड है, जबकि प्रो और स्टैंडर्ड वर्जन 4G कनेक्टिविटी तक ही केवल सीमित हैं। इसके रेगुलर मॉडल को दिवाली से पहले OPPO F19s के रूप में एक स्पेशल एडिशन भी मिला है। हालांकि, यह कोई फीचर अपग्रेड नहीं लाया है। ओप्पो F19 प्रो + को भारत में 25,990 रुपये के मूल्य टैग के साथ लॉन्च किया गया था। जिसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट के साथ एकमात्र 8GB रैम दी गई है। हालांकि, ओप्पो F21 सीरीज़ को कैमरा और परफॉर्मेंस यूनिट में अपग्रेड की पेशकश करनी चाहिए। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर हो सकता है। फोन F19 सीरीज की तुलना में बड़ी बैटरी भी पैक कर सकते हैं। बहरहाल, हर किसी की तरह हम भी फोन के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3p7bqDI
0 Comments