Realme GT Master Edition: आ गया नया खूबसूरत कलर वेरिएंट, इस दिन से सेल शुरू, देखें कीमत-फीचर्स सबकुछ

Realme Smartphone under 30000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme अपनी जीटी सीरीज के अंतर्गत आने वाले जीटी मास्टर एडिशन का नया कलर वेरिएंट () उतारा है। अब ये मिड-रेंज स्मार्टफोन नए डेब्रेक ब्लू कलर वेरिएंट में सेल के लिए 1 दिसंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। याद दिला दें कि Realme GT Master Edition के पहले से ही तीन कलर वेरिएंट उपलब्ध हैं, कॉस्मॉस ब्लैक, वोयागर ग्रे और लूना व्हाइट। क्या है नए कलर वेरिएंट की कीमत इस बात की जानकारी देने के साथ-साथ आइए आपको एक बार फिर फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं। रियलमी जीटी मास्टर एडिशन के नए कलर वेरिएंट की जानकारी रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने भी ट्वीट करके दी है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नया कलर वेरिएंट रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर भी लिस्ट कर दिया गया है लेकिन जैसा कि हमने आपको बताया फोन 1 दिसंबर से मिलना शुरू होगा तो अभी इस नए कलर वेरिएंट के लिए नोटिफाई मी ऑप्शन नजर आ रहा है। डिस्प्ले की बात करें तो इस Realme Smartphone में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन (1080 x 2400 पिक्सल) ऑफर करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। बैटरी की बात करें तो Realme GT Master Edition स्मार्टफोन 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4300 एमएएच की दमदार बैटरी से पैक्ड है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी जीटी मास्टर एडिशन में Qualcomm Snapdragon 778G SoC के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। इस Realme Mobile फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 27,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये खर्च करने होते हैं। उपलब्धता की बात करें तो इस नए कलर वेरिएंट की बिक्री 1 दिसंबर से शुरू होगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3xvZdMK

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट