WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, आ रहे हैं धुआंधार फीचर्स, आपको मिलने वाला है बड़ा फायदा

नई दिल्ली। फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स करते हैं। कंपनी अपने यूजर्स का आकर्षण बनाए रखने के लिए नए फीचर्स और अपडेट जारी करती रहती है। वॉट्सऐप वर्तमान में उपयोगिता, प्राइवेसी और अन्य फीचर्स पर काम कर रही है। वॉट्सऐप ने हाल ही में वॉट्सऐप वेब के लिए एक कस्टम स्टिकर-मेकिंग टूल भी पेश किया है जो कि जल्द ही फोन और डेस्कटॉप ऐप पर आ सकता है। यहां हम आपको वॉट्सऐप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर आने वाले सभी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। मैसेज डिलीट करने की टाइम लिमिट: वॉट्सऐप को यूजर्स के मैसेज को डिलीट करने टाइम लिमिट में बदलाव करने की जानकारी मिली थी। वॉट्सऐप आपको उन मैसेज को डिलीट करने की मंजूरी देती है जो कि 1 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकंड तक पुराने हैं। अब कंपनी 7 दिन और 8 मिनट की टाइम लिमिट टेस्टिंग कर रही है। आपको बता दें कि वॉट्सऐप मैसेज डिलीट करने के लिए एक टाइम लिमिट हटा रही है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह बदल गया है। ऑडियो मैसेज के लिए प्लेबैक कंट्रोल: वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स को ऑडियो मैसेज या वॉइस नोट्स की प्लेबैक स्पीड एडजेस्ट करने की मंजूरी देगा। वॉट्सऐप ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक यूजर्स वॉयस नोट्स पर प्लेबैक स्पीड को 2x तक बढ़ा सकते हैं। यूजर्स अभी भी प्लेबैक स्पीड को कम नहीं कर पाएंगे और वही ऑप्शन वॉइस नोट्स के साथ भी उपलब्ध नहीं होगा। लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो के लिए प्राइवेसी सेटिंग: वॉट्सऐप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एक फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसमें यूजर्स अपने लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और स्टेटस को स्पेसिफिक कॉन्टेक्ट्स से छिपाने की मंजूरी देगा। फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन दोनों के बीटा वर्जन पर हो रहा है। वॉट्सऐप वर्तमान में यूजर्स को 3 ऑप्शन देता है। अपना स्टेटस, प्रोफाइल पिक्चर और लास्ट सीन दिखाने के लिए एवरीवन, नोबडी और माय कॉन्टेक्ट्स मिलता है। माय कॉन्टेक्ट्स को छोड़कर और यूजर्स को यह चयन करने की अनुमति मिलती है कि सभी को आखिरी बार दिखाया गया स्टेटस और प्रोफाइल फोटो किससे छिपाना है। फोटो एडिटर: WhatsApp अपने ऐप में एक इन-ऐप फोटो एडिटर भी ला रही है। इसकी शुरुआत वॉट्सऐप वेब से हो रही है। वॉट्सऐप इस माह के शुरू में ऑफिशियली इस फीचर की घोषणा करते हुए फोटो एडिटर को वॉट्सऐप वेब पर लाने की प्लानिंग कर रही है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी वॉट्सऐप स्क्रीन से स्टिकर और टेक्स्ट या क्रॉप ऐड कर पाएंगे और अपनी फोटो को रोटेट कर पाएंगे। मोबाइल ऐप के लिए स्टिकर मेकर: WhatsApp वेब के लिए नया स्टिकर-मेकर लॉन्च करने के बाद अब मोबाइल ऐप के लिए भी यह आने वाला है। वॉट्सऐप सिर्फ यूजर्स को प्री-लोडेड या थर्ड-पार्टी स्टिकर पैक का इस्तेमाल करके स्टिकर भेजने की मंजूरी देता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द ही अपने खुद के स्टिकर बनाने की अनुमति दे सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/316zVsj

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट