Moto G31 हुआ 50MP कैमरा-5000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ लॉन्च, देखें प्राइस-फीचर्स

Smartphone under 15000: हैंडसेट निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G31 को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 50MP कैमरा सेंसर और 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ उतारा है। आइए आप लोगों को Motorola Moto G31 स्मार्टफोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल में जानकारी देते हैं। डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाले इस फोन में 6.4 इंच फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है, ये फोन 409 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Helio G85 SoC के साथ ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G52 MC2 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 20 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए एफएम रेडियो, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा। इस लेटेस्ट Motorola Mobile फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये तय की गई है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, बैबी ब्लू और ग्रे। उपलब्धता की बात करें तो हैंडसेट की बिक्री 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो जाएगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3riixMd

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट