भूल गए हैं कहां सेव किया है COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट? अब PayTM से कर पाएंगे एक्सेस, जानें कैसे

नई दिल्ली। ने बहुत थोड़े से समय में काफी लम्बा सफर तय कर लिया है। कभी सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग के लिए शुरू हुआ ये ऐप आज ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन बैंकिंग, जैसी कई सुविधाएं दे रहा है| आज भारत की सबसे मशहूर और सफल डिजिटल पेमेंट कंपनी है Paytm। Paytm की सफलता और लोकप्रियता की वजह है Paytm का यूजर्स की जरूरतों में होने वाले बदलावों पर नजर और आने वाले समय में होने वाले बदलावों के हिसाब से यूजर्स को दी जाने वाली नई सुविधाएं। अब पेटीएम एक नया फीचर लेकर आया है जिसमें उसने अपने ऐप में Digilocker फीचर को इंटीग्रेट कर दिया है। अब इसके DigiLocker Mini सेक्शन में यूजर्स अपने सभी सरकारी रिकॉर्डस एक्सेस कर पाएंगे। DigiLocker Mini से, यूजर्स अब से अपने बीमा, वाहन आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, COVID-19 वैक्सीन प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स को Paytm ऐप में आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि Digilocker डाक्यूमेंट्स टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ सेल्फ-KYC के लिए इस्तेमाल होते हैं। यह क्लाउड-बेस्ड प्लेटफॉर्म है। जहां यूजर्स अपने सभी जरुरी सरकारी सर्टिफिकेट्स की डिजिटल कॉपी की तरह स्टोर कर सकते हैं। DigiLocker डाक्यूमेंट्स IT (Information Technology) Act, 2000 के द्वारा एप्रूव्ड होते हैं। Paytm में Digilocker के फीचर से यूजर का डाटा डिवाइस स्टोरेज में सेव हो जाएगा, जिसका फायदा ये है कि ऑफलाइन होने पर या लो-कनेक्टिविटी में भी इन डाक्यूमेंट्स को Paytm से बड़ी आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। पेटीएम ऐप से COVID-19 की वेक्सीन बुक करने वालो के लिए पेटीएम एक ऑप्शन लाया है, जिसमें यूजर्स अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट्स को भी पेटीएम में डिजिलॉकर पर स्टोर कर सकते हैं और फिर कभी भी इसे एक क्लिक पर एक्सेस कर सकते हैं। अब यूजर्स अपने सभी सरकारी और जरुरी डाक्यूमेंट्स को Paytm के Digilocker में डिजिटल कॉपी की तरह स्टोर कर सकते हैं और क्योंकि ये IT Act, 2000 में मान्य हैं। आप अपने सभी जरुरी सरकारी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या COVID की वैक्सीन सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर पर स्टोर कर सकते हैं और फिर ऑफलाइन होने पर या लो-कनेक्टिविटी में भी इन डाक्यूमेंट्स को Paytm से बड़ी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। पेटीएम में आधार, COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे एक्सेस करें: यूजर्स पेटीएम ऐप में डिजिलॉकर सेक्शन में जाकर वहां से अपने सभी डिजिटल फॉर्मेट में सेव किए गए सभी डॉक्यूमेन्ट्स को ऐड कर सकते हैं, जब चाहें उन्हें एक्सेस कर सकते हैं। आपको बताते हैं कि पेटीएम में कैसे इन डाक्यूमेंट्स को एक्सेस करें-
  • सबसे पहले डिवाइस पर Paytm ऐप डाउनलोड करें और ऊपर लेफ्ट कार्नर में अपनी प्रोफाइल पर टैप करें।
  • ऐप में 'डिजिलॉकर' सेक्शन पर जाएं।
  • एक बार 'डिजिलॉकर' सेक्शन पर क्लिक करने पर डिजिलॉकर मिनी ऐप पर रीडायरेक्ट कर देगा, जहां अलग-अलग कैटेगरी दिखेंगी।
  • इसके अलावा आप पेटीएम ऐप के ''Your Documents' में प्रोफाइल सेक्शन में जाकर अपने डाक्यूमेंट्स को एक्सेस कर सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3p6FrVI

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट