कम कीमत और धांसू फीचर का कॉम्बीनेशन! 8GB तक की रैम और 48MP क्वाड कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Gionee M15

नई दिल्ली। को नाइजीरिया मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस फोन को M सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है। इस फोन में गेमिंग आधारित मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल क्वाड-रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड बैटरी और एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। कंपनी ने भारत में अपने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट को Gionee Max Pro के लॉन्च के साथ एक नया स्टार्ट दिया है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि यह कंपनी शुरुआत में बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन के साथ बाजार में वापसी करना चाहता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक 5G की दौड़ में प्रवेश नहीं किया है। Gionee M15 के फीचर्स: इसमें 6.67 इंच का आईपीसी एलसीडी FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है। साथ ही क्वाड रियर कैमरा भी मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। यह फोन हेलियो जी90 प्रोसेसर से लैस है। इसमें माली-जी76 जीपीयू दिया गया है। साथ ही 8 जीबी तक की रैम भी दी गई है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए Gionee M15 में 4G LTE, ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5mm हेडफोन जैके जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन में 5100 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Gionee M15 की कीमत: इसके बेस वेरिएंट यानी 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत NGN 90,800 यानी करीब 16,000 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत NGN 106,200 यानी करीब 18,000 रुपये है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3wHh2Xi

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट