इसे कहते हैं बढ़िया ऑफर! BSNL इन यूजर्स को दे रही 4 महीने तक की Broadband सर्विस Free, फटाफट उठा लें फायदा

Broadband: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल एक बहुत ही शानदार लेकर आई है, कंपनी के इस ऑफर के तहत फ्री में चार महीने तक के लिए ब्रॉडबैंड सर्विस दी जा रही है। लेकिन इस ऑफर का फायदा किन लोगों को मिलेगा, आज हम आप लोगों को इस बात की डीटेल में जानकारी देने जा रहे हैं। किस कस्टमर को मिलेगी फ्री ब्रॉडबैंड सर्विसBSNL अपने Bharat Fibre और डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (DSL) यूजर्स को 4 महीने तक की फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस दे रही है। बता दें कि ये ऑफर बीएसएनएल लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड ओवर वाई-फाई (BBoWiFi) सब्सक्राइबर्स के लिए भी लागू होता है वो भी पैन-इंडिया बेसिस पर। ये भी पढ़ें- आखिर क्या करने पर मिलेगी 4 महीने तक की सर्विसटेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट से पता चला था कि 4 महीने की फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस भारत फाइबर, डीएसएल, लैंडलाइन और BBoWiFi यूजर्स के लिए है जो एक ही बार में 36 महीने का रेंटल यानी पैमेंट कर देते हैं। ऐसा करने पर यूजर्स को 36 महीने के पैसों में पूरे 40 महीने की सर्विस का फायदा मिलेगा। ये भी पढ़ें- इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को 24 महीने का एडवांस रेंट देने पर 3 महीने की मुफ्त सर्विस ऑफर कर रही है। 12 महीने यानी एक साल का एडवांस रेंट देने पर एक महीने की फ्री सर्विस दी जाएगी। ये भी पढ़ें- देखें कैसे उठाएं फायदाबीएसएनएल की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, जो भी यूजर इस BSNL Offer का लाभ उठाना चाहते हैं वो टोल फ्री नंबर 1800003451500 पर कॉल कर सकते हैं या तो फिर नजदीकी कस्टमर केयर सेंटर जा सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3FOqMER

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट