नई दिल्ली दिल्ली सरकार ने की को मंजूरी दे दी है। यानी अब दिल्ली वाले भी मोबाइल ऐप्स और वेब पोर्टल के जरिए घर बैठे शराब मंगा सकेंगे। इस मंजूरी के लिए दिल्ली एक्साइज (सुधार) नियम, 2021 को लाया गया है। पुराने नियमों के तहत, दिल्ली में सिर्फ L-13 लाइसेंसधारकों के लिए शराब की होम डिलिवरी का अनुमति थी। इसके लिए ई-मेल या फैक्स के जरिए ऑर्डर देना होता था। लेकिन अब नए एक्साइज नियमों के तहत, दिल्ली में मोबाइल ऐप या पोर्टल के जरिए ऑर्डर करने पर शराब की होम डिलिवरी मुमकिन होगी। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि दिल्ली में मौजूद शराब की दुकानों को अल्कोहल डिलिवर करने की अनुमति होगी। L-14 लाइसेंस वाले दुकानदार ही दिल्ली में शराब की होम डिलिवरी कर सकेंगे। इसके अलावा हॉस्टल, ऑफिस और इंस्टीट्यूशन्स में शराब की डिलिवर करने की अनुमति नहीं होगी। जो लोग शराब की डिलिवरी चाहते हैं उन्हें ऑर्डर से पहले एक परमिट भी लेना होगा। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान कोलकाता, महाराष्ट्र, ओडिशा, सिलीगुड़ी और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों ने शराब की होम डिलिवरी को मंजूरी दी थी। मई, 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राज्यों को सलाह दी थी कि शराब की इनडायरेक्ट बिक्री और होम डिलिवरी के बारे में सोचना चाहिए। ऐमजॉन, बिगबास्केट, स्विगी और ज़ोमैटो समेत कई प्लैटफॉर्म ने शराब की होम डिलिवरी शुरू की थी। इसके अलावा केरल ने शराब की होम डिलिवरी के लिए एक ऐप BevQ लॉन्च किया था जहां लोगों को शराब ऑर्डर करने के लिए टोकन लेना होता था। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा सके। इस ऐप की मांग बहुत तेजी से बढ़ी और लॉन्च के कुछ ही घंटों में इसने 1 लाख से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3vDGcGg
0 Comments