realme C25Y: हर महीने चुकाएं मात्र 416 रुपये और घर ले आएं 50MP और 5000mAh बैटरी वाला धांसू फोन

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने कुछ ही समय पहले एक बजट हैंडसेट लॉन्च किया था जिसका नाम है। यह फोन बजट जरूर है लेकिन इसके फीचर्स काफी दमदार दिए गए हैं। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को पहली बार सेल में आज ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसे दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। तो चलिए जानते हैं realme C25Y की कीमत और ऑफर्स। realme C25Y की कीमत: इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन केवल एक ही वेरिएंट में आता है। Flipkart पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, अगर इसे EMI के जरिए खरीदा जाता है तो न्यूनतम 416 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। वहीं, अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 11,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। वैसे इस फोन का एक और वेरिएंट लॉन्च किया गया था जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। लेकिन यह वेरिएंट न तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है और न ही Flipkart पर। Realme C25Y के फीचर्स: यह ड्यूल-सिम पर काम करता है। यह फोन एंड्रॉइड 11 आधारित Realme R Edition पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1600 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन Unisoc T610 SoC प्रोसेसर से लैस है। इसें 4GB की LPDDR4x रैम दी गई है। साथ ही 128GB तक की स्टोरेज दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। Realme C25Y में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kGLj5C

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट