3 हजार रुपये से कम में आने वाली Realme Band 2 के फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश, पहली सेल आज होगी आयोजित

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने कुछ ही दिन पहले Narzo 50 सीरीज लॉन्च की थी। इसके साथ कंपनी ने भी लॉन्च किया था जिसकी पहली सेल आज आयोजित की जाएगी। यह Realme Band का सक्सेसर है जिसमें मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था। यह कई दमदार फीचर्स के साथ आता है जिसमें 1.4 इंच का कलर डिस्प्ले, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर और 90 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसे दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। तो चलिए जानते हैं Realme Band 2 की कीमत ऑफर्स और फीचर्स। Realme Band 2: कीमत और उपलब्धता Realme Band 2 को 2,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Flipkart से इस बैंड को EMI पर भी लिया जा सकता है। आप इसे 104 रुपये की शुरुआती EMI पर खरीद सकते हैं। यह केवल ब्लैक कलर में ही आता है। तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स। Realme Band 2 के फीचर्स: Realme Band 2 में 1.4 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 167x320 है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 500nits है। यह तीन LED ड्राइवर्स के साथ आता है। इसमें एक Photodiode (PD), एक एनलॉग फ्रंट-एंड और एक GH3011 सेंसर है। यह 24 घंटे की हार्ट रेट मॉनिटरिंग करता है। वहीं, यूजर्स चाहें तो इसका इन्टरवल भी चुन सकते हैं जिसमें 5 मिनट, 10 मिनट, 20 मिनट, 30 मिनट आदि शामिल हैं। यह ब्लड ऑक्सीजन सैच्यूरेशन को भी मापता है। यह 90 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है जैसे दौड़ना, साइकिल चलाना, ट्रेनिंग को मजबूत करना, स्विमिंग आदि। Realme Band 2 डेली और वीकेंड का कुल एक्सरसाइज टाइम का रिकॉर्ड रखती है। साथ ही यह भी रिकॉर्ड रखती है कि कुल कितनी कैलोरी बर्न की गई हैं। यह 5 एटीएम वाटर रेसिस्टेंट के साथ आता है। इसमें 204mAh की बैटरी दी गई है। कहा जाता है कि यह एक बार चार्ज करने पर 12 दिनों तक चलती है। Realme Link ऐप का इस्तेमाल कर इसे कंट्रोल किया जा सकता है। स्मार्ट बैंड 50 से ज्यादा डायल फेस उपलब्ध कराता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/39Dsw4X

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट