पहले ना देखा, ना सुना होगा! दो स्क्रीन वाले फोल्डेबल Motorola Razr पर 75 हजार की छूट, बंपर धमाका ऑफर

नई दिल्ली फ्लिपकार्ट पर 2 से 8 अगस्त के बीच SmartPhone Carnival का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल में रियलमी, रेडमी, ओप्पो, वीवो और मोटो समेत बड़े ब्रैंड्स के बजट और प्रीमियम फोन्स को छूट और अच्छी डील में लिया जा सकता है। अगर आप प्रीमियम फोन लेना चाहते हैं और जैसे फोल्डेबल फोन की ख्वाहिश है तो बढ़िया मौका है। फ्लिपकार्ट से के इस फोन को 75,000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं इस फोन पर मिल रही डील्स के बारे में विस्तार से... Motorola Razr (2019): ऑफर्स बता दें कि मोटोरोला रेज़र (2019) को भारत में 1,24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। फिलहाल फ्लिपकार्ट से इस फोन को स्मार्टफोन कार्निवाल सेल में 75 हजार रुपये की छूट के साथ 74,999 रुपये में लेने का मौका है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ फोन पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिल जाएगा। वहीं अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड्स के साथ शॉपिंग करने पर 5000 रुपये की छूट मिलेगी। इस फोन को 2,564 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर भी लेने का मौका है। फोन पर 15,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। Motorola Razr (2019): स्पेसिफिकेशन्स मोटोरोला रेज़र (2019) में 6.2 इंच ओलेड एचडी+ (876x2142 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। फोन में 2.7 इंच (600x800 पिक्सल) क्विक व्यू सेकंडरी डिस्प्ले भी है जो टॉप कवर पर मौजूद है। इसके जरिए यूजर्स सेल्फी कैप्चर करने के साथ ही फोल्ड रहने पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। मोटोरोला ने रियर पर एक सिंगल कैमरा दिया है जो 16 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। फोन में सेल्फी के लिए मेन डिस्प्ले के बिल्कुल ऊपर 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। Motorola Razr (2019) में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई 802.11एसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 2510mAh की बैटरी दी गई है जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3DP47Hd

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट