सबसे सस्ते 5G नोकिया फोन की जोरदार तैयारी! Nokia G50 में होगा स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर, बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट

नई दिल्ली स्मार्टफोन को लेकर पिछले कुछ सप्ताह से लगातार जानकारियां सामने आ रही हैं। फोन को हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन अथॉरिटी TENAA पर लिस्ट किया गया था। अब को बेंचमार्किंग वेबसाइट GeekBench पर देखा गया है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। गीकबेंच के मुताबिक, जी50 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि यह एक 5G चिपसेट है। माना जा रहा है कि नोकिया जी50 नोकिया के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में से एक होगा। यह प्रोसेसर 1.80 गीगाहर्ट्ज़ की बेस फ्रीक्वेंसी पर चलेगा। फोन में 4 जीबी रैम होने की खबरें हैं। स्मार्टफोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट नहीं मिलने की उम्मीद है। बता दें कि फोन को TENNA पर कई रैम व स्टोरेज मॉडल्स के साथ देखा गया था। डिवाइस को 2 जीबी, 6 जीबी व 8 जीबी रैम वेरियंट में लाया जा सकता है। वहीं स्टोरेज के लिए 64 जीबी, 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। हाल ही में स्मार्टफोन को ऑनलाइन लिस्ट किया गया था। जिससे खुलासा हुआ था कि नोकिया जी50 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 209 पाउंड (करीब रुपये) हो सकती है। डिवाइस को ऑस्ट्रेलिया में फॉरेस्ट ब्लैक कलर में देखा गया था। स्मार्टफोन में 6.82 इंच एचडी+ रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले हो सकती है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलेगा। जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेंसर हो सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3DM3QoI

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट