60W फास्ट चार्जिंग और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला Oppo K9 Pro लॉन्च, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स समेत कई खासियतें

Specfications: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने अपने ओप्पो के9 स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन ओप्पो के9 प्रो को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। आइए आपको अब Oppo K9 Pro की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। Specifications सॉफ्टवेयर: फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलर ओएस 11.3 पर काम करता है। ये भी पढ़ें- डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले इस लेटेस्ट में 6.43 इंच फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.7 प्रतिशत और पिक्सल डेनसिटी 409 पिक्सल प्रति इंच है। प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 1200 SoC के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। बैटरी: 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 60 वॉट सुपर फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये भी पढ़ें- कनेक्टिविटी: फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.2, 5जी, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई 802.11 एसी, एनएफसी जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है, इसके अलावा डिवाइस में स्टीरियो डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। कैमरा: फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। ये भी पढ़ें- Oppo K9 Pro Priceफोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Obsidian Warrior और Glacier Overture। इस लेटेस्ट Oppo Mobile फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2199 (लगभग 25,100 रुपये), 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम CNY 2699 (लगभग 30,800 रुपये) है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ER5TZb

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट