Features: ओप्पो ने अपनी नई को 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स, एमोलेड डिस्प्ले, ई-स्पोर्ट्स मोड्स जैसी कई खूबियों के साथ लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट वॉच में और क्या-क्या खासियतें हैं और इस डिवाइस की कीमत कितनी तय की गई है, आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं। इस लेटेस्ट Smartwatch में 1.64 इंच (280x456 पिक्सल) एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आती है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 326 पिक्सल प्रति इंच है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस वॉच को ब्लूटूथ बीएलई वर्जन 5 के साथ उतारा गया है जो किसी भी स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है अगर वह Android 6.0 या iOS 10.0 फिर इससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है। ये भी पढ़ें- बैटरी की बात करें तो इस डिवाइस में 230mAh की बैटरी दी गई है जो लाइट बैटरी लाइफ मोड में 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है और इस वॉच को फुल चार्ज होने में 75 मिनट का समय लगता है। को 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ उतारा गया है जैसे कि क्रिकेट, बैडमिंटन, स्विमिंग आदि। इसके अलावा हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल को भी ट्रैक करती है। ये भी पढ़ें- इस स्मार्टवॉच में ई-स्पोर्ट्स मोड है जो फोन में गेम खेलते वक्त सभी नोटिफिकेशन को वॉच पर डाइवर्ट करता है लेकिन फिलहाल के लिए ये फीचर केवल Oppo Find X Series और Oppo Reno 6 Series स्मार्टफोन्स के लिए काम करता है लेकिन आने वाले समय में अन्य स्मार्टफोन्स के लिए भी ये फीचर सपोर्ट कर सकता है। स्लीप मॉनिटरिंग, डेली एक्टिविटी, स्नोरिंग मॉनिटरिंग आदि कई हेल्थ फीचर्स इस डिवाइस में देखने को मिलेंगे। इसके अलावा 5ATM तक वॉटरप्रूफ है। यूजर्स 100 से ज्यादा वॉच फैस में से चुन सकते हैं। ये भी पढ़ें- Watch Free Priceइस लेटेस्ट Oppo Smartwatch की कीमत CNY 549 (लगभग 6,200 रुपये) है, वॉच का एनएफसी वर्जन भी है जिसकी कीमत CNY 599 (लगभग 6,800 रुपये) है। वॉच दो रंग Quick Sand Gold और Silent Night Black कलर ऑप्शन्स में मिलेगी।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3i7bvEz
0 Comments