कम कीमत में आएगा फोल्डेबल फीचर फोन का आनंद! 2 हजार से कम में ले जाएं घर, कीमत-फीचर्स का धांसू मेल

नई दिल्ली। : फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पहले के समय में कल्पना ही थे लेकिन अब नहीं। आजकल कंपनियां फोल्डेबल फोन्स को लॉन्च करने पर काम कर रही हैं। इनमें पहले नाम Samsung का आता है। कंपनी अपनी फ्लैगशिप Galaxy Z सीरीज के तहत समय-समय पर फोल्डेबल फोन लॉन्च कर रही हैं। अब स्मार्टफोन सेगमेंट में तो फोल्डेबल फोन नए हैं लेकिन फीचर फोन सेगमेंट में फोल्डेबल का चलन काफी पुराना है। आपने फ्लिप फोन के बारे में तो सुना ही हो। पिछले एक दशक में ऐसे कई मॉडल देखे गए हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही फोल्डेबल फीचर फोन्स की जानकारी लाए हैं जो 2,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं। ये फोन उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट हैं जो फीचर फोन्स का इस्तेमाल करते हैं और कुछ अपग्रेडेड फीचर फोन इस्तेमाल करना चाहते हैं। साथ ही कीमत भी कम चाहिए होती है। तो चलिए देखते हैं इन फोन्स की लिस्ट। (Red): इसकी कीमत 1,752 रुपये है। इसे 2.4 इंच के QVGA डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही MTK6261D प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, 32MB रैम और 32MB स्टोरेज दी गई है। इसे 32GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 0.08MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 1200mAh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। (Black): इसकी कीमत 1,350 रुपये है। इसे 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 64MB रैम और 64MB स्टोरेज दी गई है। फोन में 0.3MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 800mAh की बैटरी दी गई है। (Black): इसकी कीमत 1,769 रुपये है। इसे 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 32MB रैम और 32MB/64MB स्टोरेज दी गई है। फोन में 0.3MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 1500mAh की बैटरी दी गई है। Snexian Rock (Blue): इसकी कीमत 1,389 रुपये है। इसे 1.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 32MB रैम और 32MB स्टोरेज दी गई है। फोन में 0.3MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 800mAh की बैटरी दी गई है। G ood One Magic (Green): इसकी कीमत 1,399 रुपये है। इसे 1.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 32MB रैम और 32MB स्टोरेज दी गई है। इसे 32GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 2MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 1050mAh की बैटरी दी गई है। (White): इसकी कीमत 1,429 रुपये है। इसे 1.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 32MB रैम और 32MB स्टोरेज दी गई है। इसे 32GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 0.3MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 1000mAh की बैटरी दी गई है। I Kall K3312 (Yellow): इसकी कीमत 839 रुपये है। इसे 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 32MB रैम और 64MB स्टोरेज दी गई है। इसे 8GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 0.3MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 1000mAh की बैटरी दी गई है। नोट: खबर लिखते तक इनकी कीमत यही थीं जो हमने बताई हैं। लेकिन समय-समय पर कीमत कुछ ऊपर नीचे हो सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jy3KIW

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट