इंतजार की घड़ियां खत्म! आ गया Samsung Galaxy A52s 5G, धाकड़ है प्रोसेसर और धांसू हैं कैमरे, देखें प्राइस

: हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung ने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में अपने गैलेक्सी ए सीरीज के लेटेस्ट फोन गैलेक्सी ए52एस 5जी को उतार दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा मौजूद है। डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस हैंडसेट को पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ उतारा है। इतना ही नहीं फोन में डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गे हैं। मार्केट में इस फोन की भिड़ंत OnePlus Nord 2 के अलावा Realme GT Master Edition और Mi 11X जैसे फोन्स से होगी। आइए आपको Samsung A52s की भारत में कीमत और सभी फीचर्स की विस्तार से जानकारी देते हैं। डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: इस Samsung Smartphone में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। ये भी पढ़ें- प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 778G SoC के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी: फोन में 5G, वाई-फाई, 4G एलटीई, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए फोन IP67 सर्टिफाइड है। ये भी पढ़ें- कैमरा: बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। बैटरी: 4500mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है और यह 25 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग (रिटेल बॉक्स में मिलेगा सपोर्टेड चार्जर) सपोर्ट करती है। ये भी पढ़ें- डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 159.9x75.1x8.4 मिलीमीटर और वजन 189 ग्राम है। Samsung Galaxy A52s 5G Price in Indiaफोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ऑसम ब्लैक, Awesome Violet और ऑसम व्हाइट। इस Samsung Mobile फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मॉडल का दाम 37,499 रुपये तय किया गया है। ये भी पढ़ें- उपलब्धता की बात करें तो Samsung Phone की बिक्री Amazon के अलावा सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है। ऑफर्स: खरीदने वाले ग्राहक अगर एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए बिल का भुगतान करते हैं तो 3,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा पुराना फोन देने पर 3000 रुपये का अपग्रेड बोनस भी है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3t7wBY2

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट