नई दिल्ली Redmi ने भारत में अपना पहली लैपटॉप सीरीज मंगलवार को लॉन्च कर दी। कंपनी ने लैपटॉप को सबसे पहले चीन में करीब दो साल पहले लॉन्च किया था। कंपनी ने ऑनलाइन इवेंट में Pro और RedmiBook e-Learing Edition से पर्दा उठाया। नई लैपटॉप सीरीज का दाम शाओमी मी नोटबुक सीरीज से कम रखा गया है। इसे खासतौर पर 'वर्क फ्रॉम होम' कर रहे यूजर्स और स्टूडेंट्स व टीचर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। RedmiBook: कीमत व उपलब्धता RedmiBook Pro को देश में 49,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि ई-लर्निंग एडिशन के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 44,999 रुपये है। एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ रेडमीबुक प्रो लैपटॉप खरीदने पर 3,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं रेडमीबुक ई-लर्निंग एडिशन को एचडीएफसी बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 2,500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इन दोनों लैपटॉप को चारकोल ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। इनकी सेल 6 अगस्त से मीडॉटकॉम, फ्लिपकार्ट और मी होम पर शुरू होगी। RedmiBook: स्पेसिफिकेशन्स रेडमीबुक प्रो लैपटॉप में इंटेल i5-1300H प्रोसेसर दिया गया है जिसमें Iris Xe ग्राफिक्स इंटिग्रेटेड है। लैपटॉप में 8 जीबी रैम मिलती है जबकि स्टोरेज के लिए 512 जीबी का विकल्प मिलता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में लैपटॉप से 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। यह लैपटॉप विंडोज 10 होम, ऑफिस होम के साथ आता है। लैपटॉप में 15.6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। रेडमीबुक प्रो का वजन 1.8 किलोग्राम है। रेडमीबुक ई-लर्निंग एडिशन को 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज के दो विकल्प में लॉन्च किया गया है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड के साथ इंटेल कोर i3-1115G4 प्रोसेसर दिया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rRVJkY
0 Comments