ऐसा ऑफर और कहीं नहीं! Xiaomi Mi 11X Pro 5G पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें दाम

नई दिल्ली शाओमी के 5G स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। 5जी को ऐमजॉन इंडिया से सस्ते में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन को ऐमजॉन से बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका है। आइये आपको बताते हैं शाओमी के इस फोन पर मिल रहे डिस्काउंट व ऑफर्स के बारे में सबकुछ। Mi 11X Pro 5G : कीमत व ऑफर्स मी 11एक्स प्रो 5G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये है। बात करें ऑफर्स की एसबीआई क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन करने पर 3000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन को 3,333 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को अगर आप पुराने स्मार्टफोन के बदले खरीदना चाहते हैं तो 16,400 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल जाएगा। खास बात है कि पार्टनर ऑफर के तहत प्राइम ग्राहकों को 6 महीने के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी मिलेगा। फोन सिल्वर, ब्लैक और वाइट कलर में खरीदा जा सकता है। Mi 11X Pro 5G: स्पेसिफिकेशन्स मी 11एक्स प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डॉट डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सपॉर्ट करती है। टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। मी 11एक्स प्रो में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 5 मेगापिक्सल सुपर मैक्रो सेंसर हैं। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4520mAh बैटरी है। फोन की बैटरी 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, इन्फ्रारेड, यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मी 11एक्स प्रो का डाइमेंशन 196 ग्राम है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jeSIad

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट