नई दिल्ली Reliance Jio ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों को बढ़ाने के लिए पिछले साल JioPostPaid Plus सर्विस लॉन्च की थी। इस सर्विस के तहत कंरनी ने पांच प्लान पेश किए जिनकी कीमत 399 रुपये से शुरू होती है। लेकिन इससे पहले कंपनी के पास पोस्टपेड ग्राहकों के लिए सिर्फ एक ही 199 रुपये वाला प्लान मौजूद था। इस प्लान के साथ पोस्टपेड ग्राहक महीने भर के लिए जियो पोस्टपेड सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे जियो के 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के बारे में सबकुछ। का 199 रुपये वाला प्लान जियो के 199 रुपये वाला प्लान एक बिल साइकल की वैलिडिटी ऑफर करता है। यह बिल साइकल 28 दिनों की होती है। इस प्लान में कंपनी 25 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर करती है। यह डेटा खत्म होने के बाद ग्राहकों से 20 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से चार्ज वसूला जाता है। बात करें वॉइस कॉल की तो इस पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इसके अलावा 100 एसएमएस प्रति दिन भी मुफ्त मिलते हैं। ग्राहकों को रिलायंस जियो ऐप्स यानी जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोन्यूज, जियोसिक्यॉरिटी और जियोक्लाउड जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है। गौर करने वाली बात है कि जियो के पास 199 रुपये वाला प्रीपेड पैक भी है जो बेस्टसेलर कैटिगिरी में आता है। कंपनी के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें 42 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। ग्राहकों हर दिन 1.5 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mO0RGg
0 Comments