नई दिल्ली। And Launch Date Tipped: Google ने अपने अपकमिंग Pixel 6 रेंज को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इस फोन को यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से दमदार फीचर्स के साथ पेश किए जाने की कोशिश में कंपनी लगी है। इस रेंज की के तहत Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro को लॉन्च किया जाना है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इनकी आधिकारिक लॉन्च तारीख की जानकारी नहीं दी है लेकिन एक लीक से पता चला है कि इस रेंज को 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। अन्य लीक्स की बात करें तो Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro मॉडल्स में ड्यूल-टोन डिजाइन और कैमरा स्ट्रिप दी गई होगी। साथ ही बैक पैनल पर मल्टीपल सेंसर्स दिए गए होंगे। साथ ही इन दोनों में Google का अपना टेंसर प्रोसेसर दिया जा सकता है। टिप्सटर बैल्ड पांडा ने एक लीक में बताया है कि Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro की लॉन्च डेट क्या होगी। इनके अनुसार, Google के दोनों फोन्स को 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो यह दिन Apple इवेंट से एक दिन पहले होगा। हालांकि, Google ने इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro की कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स इनके लॉन्च के दिन ही दी जाएंगी। सितंबर महीना कई अहम लॉन्चेज से पैक्ड है। इस दौरान केवल Apple और Google ही नहीं बल्कि Xiaomi और Huawei भी अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेंगी। टिप्सटर ने दावा किया है कि Xiaomi इस दौरान Mi 11T सीरीज लॉन्च कर सकती है। इसकी लॉन्च डेट 15 सितंबर हो सकती है। वहीं, Huawei Nova 9 को 20 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। Google Pixel 6 Pro में दिया जा सकता है इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर: Google ने पिछले महीने इस बात की जानकारी दी थी कि Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro को Google के अपने टेंसर प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। दोनों के डिजाइन की बात करें तो यह बड़ी स्क्रीन के साथ पेश किए जा सकते हैं। साथ ही इसके कैमरा लेंस भी पहले से ज्यादा बेहतर होंगे। इसका Pro मॉडल पॉलिश्ड एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही नॉन-Pro मॉडल मैट एल्यूमिनियम फिनिश के साथ पेश किया जाएगा। Pixel 6 सीरीज में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, Pixel 6 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। यह सीरीज एंड्रॉइड 12 के साथ पेश किया जा सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2UZ3IAs
0 Comments