
Realme GT Master Edition Price Specifications: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme जल्द अपने इस पावरफुल फीचर्स से लोडेड स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे के हवाले से 91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि रियलमी जीटी मास्टर एडिशन की कीमत और स्टोरेज वेरिएंट को लेकर जानकारी मिल गई है। याद करा दें कि Realme GT Master Edition जुलाई में चीनी मार्केट में उतारा गया था और अब कंपनी अपने इस हैंडसेट को यूरोप में उतारने वाली है। आइए आपको सामने आई कीमत और स्टोरेज वेरिएंट से जुड़ी जानकारी देते हैं। सॉफ्टवेयर: रियलमी जीटी मास्टर एडिशन Android 11 पर आधारित रियलमी यूआई 2.0 पर काम करता है। ये भी पढ़ें- प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: इस Upcoming Mobile फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 778G SoC के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। डिस्प्ले: इस Realme Phone में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। कैमरा: रियर पैनल पर फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 64MP प्राइमरी कैमरा, साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा सेंसर भी है। ये भी पढ़ें- बैटरी: 4300mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बता दें यह फोन भी वैपर कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। कनेक्टिविटी: फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, एनएफसी सपोर्ट शामिल है, सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है। Realme GT Master Edition Price यूरोप में इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (लगभग 30,633 रुपये) तो वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 399 यूरो (लगभग 35,000 रुपये) है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ysMIB4
0 Comments