कंफर्म! 66W फास्ट चार्जिंग और 120Hz डिस्प्ले का बेजोड़ मेल! इस दिन मार्केट में लॉन्च हो रहा है Honor X20 5G

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में को 12 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसे भारत में नहीं बल्कि चीनी मार्केट में लॉन्च किया जाना है। इस बात की जानकारी कंपनी ने दी है। फोन के नाम से पता चलता है कि यह Honor X20 सीरीज का दूसरा फोन होगा। इससे पहले इस सीरीज के तहत जून महीने में Honor X20 SE लॉन्च किया था। Honor X20 5G को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं। साथ ही कंपनी ने एक पोस्टर भी जारी किया है जिसके अनुसार, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और ड्यूल-सेल्फी कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। Honor ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें Honor X20 5G के बारे में जानकारी दी गई है। इस फोन को चीन में 12 अगस्त को शाम 7.30 बजे जो कि भारतीय समयानुसार शाम के 5 बजे होता है, लॉन्च किया जाएगा। इसमें फोन दो कलर में नजर आ रहा है जिसमें से एक ब्लू और दूसरा पर्पल है। इसके अलावा टिप्सटर ईवान ब्लास ने Honor X20 5G को लेकर रेंडर्स भी शेयर किए हैं। इसके मुताबिक, फोन ब्लैक कलर में भी आ सकता है। Honor X20 5G के संभावित फीचर्स: फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। साथ ही दो अन्य सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है। फोन में पिल-शेप्ड पंच-होल कटआउट है जिसके अनुसार, फोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा दिए जा सकते हैं। हालांकि, ये सेंसर कितने मेगापिक्सल के होंगे इसकी जानकारी नहीं दी गई है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। साथ ही पोस्टर से पता चला है कि फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जा सकात है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। अब बात करते हैं Honor X20 SE की। इस फोन को जून महीने में लॉन्च किया गया था। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 22.5W चार्जिंग सपोर्ट, मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत चीन में CNY 1,799 यानी करीब 20,600 रुपये से शुरू होती है। यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 यानी करीब 22,900 रुपये है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/37pqJzf

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट