Mi NoteBook Ultra और Mi NoteBook Pro को 4,500 रु. के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका, आज होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली। And Sale: चीन की कंपनी Xiaomi आज अपने लेटेस्ट Mi NoteBook Ultra और Mi NoteBook Pro को सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। इन्हें कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया था। इन लैपटॉप्स को 11 जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया है जिनके साथ इंटेल आईरिस एक्सई ग्राफिक्स उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि Mi NoteBook Ultra और Mi NoteBook Pro कई कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होंगे। दोनों लैपटॉप सिंगल लस्ट्रस ग्रे कलर में आता है। Xiaomi के दोनों लैपटॉप विंडोज 10 पर काम करते हैं और विंडोज 11 में अपग्रेड किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं Mi NoteBook Ultra और Mi NoteBook Pro की कीमत और ऑफर्स। Mi NoteBook Ultra और Mi NoteBook Pro की कीमत: इसकी सेल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर आयोजित की जाएगी। Mi NoteBook Ultra की कीमत 59,999 रुपये है। वहीं, Mi Notebook Pro की कीमत 56,999 रुपये है। ऑफर्स की बात करें तो इन दोनों लैपटॉप के साथ HDFC बैंक के जरिए पेमेंट करने पर 4,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। Mi NoteBook Ultra के फीचर्स: इसमें Mi NoteBook Ultra लैपटॉप में 15.6 इंच का ट्रूलाइफ प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3200x2000 है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और पीक ब्राइटनेस 300 nits है। इसमें इंटेल कोर i7-11370H प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 16 जीबी की DDR4 रैम भी दी गई है। वहीं, 512 जीबी की एसएसडी स्टोरेज दी गई है। बैटरी की बात करें तो इसमें 70Whr की बैटरी मौजूद है। सिंगल चार्ज में इसमें 12 घंटे का बैकअप उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में वाई-फाई, ब्लूटूथ और थंडरबोल्ट यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Mi NoteBook Pro के फीचर्स: Mi NoteBook Pro में 14 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। इस लैपटॉप का आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। यह sRGB 100 प्रतिशत है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें आईरिस एक्सई ग्राफिक कार्ड दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 56Whr की बैटरी मौजूद है। सिंगल चार्ज में इसमें 11 घंटे का बैकअप उपलब्ध कराया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3BlyjHY

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट