नई दिल्ली। भारत के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड Samsung ने भारत में हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy Watch 4 Series और के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। Galaxy Watch 4 Series में Galaxy Watch 4 Classic और Galaxy Watch 4 शामिल हैं। Galaxy Watch 4 Series ने जबरदस्त फीचर्स से लैस है इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस स्मार्टवॉच ने इनोवेशन में एक नए युग की शुरुआत की है। यूजर्स को देखते हुए इस स्मार्टवॉच को बनाते समय हेल्थ और वेलनेस पर ध्यान दिया गया है। Galaxy Buds 2 की बात करें तो इसे पूरे दिन पहने रहने के लिए डिजाइन किया गया है। यह इमर्सिव ऑडियो के लिए एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (एएनसी) फीचर के साथ प्रीमियम साउंड-क्वालिटी उपलब्ध कराता है। प्रीमियम राउंड डिजाइन के साथ, Galaxy Watch 4 Classic और Galaxy Watch 4 बॉडी कंपोजिनश को ट्रैक करती है। साथ ही स्लीप पैटर्न, ब्लड ऑक्सीजन लेवल समेत कई अन्य ट्रैकिंग फीचर के साथ आती है। वहीं, Galaxy Watch 4 Series में Samsung द्वारा संचालित और Samsung और Google द्वारा निर्मित Wear OS की सुविधा दी गई है जो इसे ऐसी पहली स्मार्टवॉच सीरीज बनाती है जो इस WearOS के साथ आती है। Galaxy Buds 2 में एडवांस एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन (एएनसी) फीचर दिया गया है जो बाहर की आवाज को ब्लॉक करता है। इसमें डायनेमिक टू-वे स्पीकर दिए गए हैं जो क्लियर, रिच और वेल बैलेंस्ड साउंड उपलब्ध कराते हैं। साथ ही क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी प्रदान करने के लिए Galaxy Buds 2 थ्री-माइक सिस्टम मशीन लर्निंग पर काम करते हैं। Galaxy Watch 4 Series और Galaxy Buds 2 के प्री-बुकिंग्स ऑफर: Galaxy Watch 4 Series की प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को 6000 रुपये के ई-वाउचर उपलब्ध कराए जाएंगे। Galaxy Buds 2 के प्री-बुकिंग्स करने वाले यूजर्स को 3,000 रुपये के ई-वाउचर उपलब्ध कराए जाएंगे। Galaxy Watch 4 Series की प्री-बुकिंग पर 3,000 रुपये का शानदार कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं, Galaxy Buds 2 की प्री-बुकिंग पर 1,200 रुपये का शानदार कैशबैक दिया जा रहा है। Galaxy Watch 4 Series और Galaxy Buds 2 की उपलब्धता: Galaxy Watch 4 Classic और Galaxy Watch 4 समेत Galaxy Buds 2 को प्री-बुक करने के लिए यूजर्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com पर जाना होगा। साथ ही सभी लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी इसे प्री-बुक किया जा सकेगा। यह प्री-बुकिंग 9 सितंबर 2021 तक चलेगी। Galaxy Watch 4 Classic और Galaxy Watch 4 समेत Galaxy Buds 2 की सेल 10 सितंबर से शुरू होगी। Galaxy Watch 4 Series और Galaxy Buds 2 की कीमत: कीमत की बात करें तो Galaxy Watch 4 के 40 MM BT वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। इसे पिंक गोल्ड और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 40 MM LTE वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। इसे सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके 44 MM BT वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। इसे ब्लैक और ग्रीन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसके 44 MM LTE वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। इसे सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। Galaxy Watch 4 Classic की बात करें तो इसके 42 MM BT वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। इसे ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसके 42 MM LTE वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है। इसके अलावा 46 MM BT वेरिएंट की कीम 34,999 रुपये है। इसके 46 MM LTE वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। Galaxy Buds 2 की कीमत: इसे ग्रेफाइट, व्हाइट, ऑलिव, ग्रीन और लैवेंडर कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। Galaxy Watch 4 सीरीज के फीचर्स: Galaxy Watch 4 सीरीज में प्रीमियम राउंड डिजाइन दिया गया है। इसमें हेल्थ ट्रैकिंग, हाईअर रेजोल्यूशन डिस्प्ले और बेहतर Wear OS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, Galaxy Watch 4 सीरीज दमदार हेल्थ और वेलनेस ट्रैकिंग फीचर भी मौजूद है। यह बॉडी ट्रैकिंग, स्लीप पैटर्न, बॉडी ऑक्सीजन लेवल जैसे फीचर्स से लैस है। इस सीरीज में ऑल-न्यू बॉडी कंपोजीशन मेजरमेंट टूल मौजूद हैै। यह यूजर्स को उनकी बॉडी का कंपोजिशन मापने की अनुमति देती है। इसे कलाई से मापा जा सकता है और इसका रिजल्ट 15 सेकेंड में आ जाता है। Galaxy Watch 4 सीरीज में इन-डेप्थ स्लीप पैटर्न एनालिसिस दी गई है जिसके जरिए जब यूजर सो रहा होता है तो उसका कंपेटिबल स्मार्टफोन खर्राटों की आवाज का पता लगा सकता है और साथ ही स्मार्टवॉच ब्लड ऑक्सीजन को मापती है। इससे यूजर को अपने स्लीप पैटर्न का पता चलाता है। Wear OS Samsung और Google के एक्सपीरियंस पर आधारित है: Galaxy Watch 4 सीरीज ऐसी पहली जनरेशन स्मार्टवॉच है जो Wear OS के साथ पेश की गई है। Samsung और Google.की साझेदारी के तहत इसे पेश किया गया है जो यूजर को एक अलग अनुभव उपलब्ध कराती है। यह यूजर्स को उनकी कलाई से Google ऐप्स और गैलेक्सी सर्विसेज की एक सीरीज का अनुभव उपलब्ध कराता है जिसमें Google Maps, YouTube Music और अन्य शामिल हैं। बेहद शानदार है डिजाइन: डिजाइन के मामले में यह सीरीज बेहद ही शानदार है। Galaxy Watch 4 सीरीज में राउंड वॉच डाइल दिया गया है। इसके साथ ही कई स्ट्रैप्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। ये आपके आउटफिट्स के साथ बढ़िया लगेंगे। इसमें कस्टमाइजेबल और शानदार वॉच फेसेज हैं। साथ ही एनिमेशन इफेक्ट भी दिए गए हैं। Galaxy Buds 2 में क्या है खास: यह छोटे और हल्के हैं। यह कर्व्ड शेप के साथ आते हैं। साथ ही कंफर्टेबल फिट के साथ आते हैं जिसके चलते इन्हें पूरे दिन पहना जा सकता है। Galaxy Buds 2 प्रीमियम साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराते हैं जो दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस का अनुभव देती है। इसमें एडवांस एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी (ANC) फीचर दिया गया है जो बाहर की आवाज को ब्लॉक करता है। इसमें डायनेमिक टू-वे स्पीकर दिया गया है जो क्लियर और बढ़िया साउंड उपलब्ध कराती है। इसमें तीन माइक सिस्टम दिए गए हैं जो मशीन लर्निंग पर काम करते हैं और क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3juGsUD
0 Comments