Vodafone-Idea की हालत खराब! लगातार खो रही रहै अपने ग्राहक, Airtel-Jio में जाने को मजबूर हुए ग्राहक

नई दिल्ली। देश की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी ने जून महीने में नए यूजर्स को शामिल किया है, जबकि और ने इसी दौरान अपने ग्राहकों को खोया है। खासतौर पर Vodafone Idea ने 2.61 मिलियन यूजर्स को खोया है। वहीं, Airtel ने 0.77 मिलियन यूजर्स को खोया है। के डाटा के मुताबिक जून में MNP नंबर्स में ग्रोथ हुई है। एक्सपर्ट की मानें तो Vodafone Idea के नुकसान की वजह मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी में ग्रोथ हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि Vodafone Idea के यूजर्स Reliance Jio और Airtel में जा रहे हैं। Vodafone Idea की नाजुक स्थिति से Reliance Jio और Airtel के ग्राहकों में बढ़ोतरी हो सकती है। देखा जाए तो Jio में ग्राहकों की बढ़ोतरी टैरिफ आउटलुक के लिए सही है। TRAI के डाटा के मुताबिक, जून में 12.27 करोड़ यूजर्स ने मोबाइल नंबर पोर्ट के लिए रिक्वेस्ट की है। वहीं, मोबाइल नंबर पोर्ट रिक्वेस्ट मई में 593.61 मिलियन से बढ़कर इस साल जून में 605.88 मिलियन हो गई है। आपको बता दें कि Vodafone Idea ने मुंबई के अलावा सभी सर्किलों में यूजर्स को खोया है। वहीं, Airtel ने महानगरों में यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है। Reliance Jio सब्सक्राइबर डाटा में सबसे आगे: Reliance Jio इस सेगमेंट में सबसे आगे है। यह अकेली कंपनी है जिसने जून 2021 में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में नए यूजर्स को आकर्षित किया है। Jio की ग्रामीण मार्केट हिस्सेदारी 140bps ms बढ़कर 35 प्रतिशत हुई और उसकी शहरी मार्केट हिस्सेदारी 100bps बढ़कर 39 प्रतिशत हुई है। TRAI डाटा के हिसाब से Reliance Jio ने JioPhone ऑफर के जरिए 55 लाख यूजर्स को जोड़ा है। कंपनी ने सभी लोगों के लिए ऑल इन वन प्लान पेश किए हैं, जिसके तहत यूजर्स को 39 रुपये, 69 रुपये, 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये, 185 रुपये और 749 रुपये वाले 7 प्लान मिलते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/38rGaHE

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट