Xiaomi लवर्स की बल्ले-बल्ले! बेहद कम कीमत में घर ले आएं Redmi Note 10T 5G, ऑफर्स ऐसे की हाथों हाथ खरीद लेंगे फोन

नई दिल्ली। : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी Redmi सीरीज के तहत कुछ समय पहले भारत में एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Redmi Note 10T 5G है। यह फोन कई दमदार फीचर्स से लैस है जिसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। सासथ ही 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। अगर आप इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जाएंगे जिनकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। आइए जानते हैं। Redmi Note 10T 5G कीमत और ऑफर्स: इस फोन को सेल के लिए आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com से खरीदा जा सकेगा। कीमत की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। इसे स्टैंडर्ड EMI के तहत 683 रुपये प्रतिमाह देकर खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। इसे स्टैंडर्ड EMI के तहत 777 रुपये प्रतिमाह देकर खरीदा जा सकता है। कार्ड ऑफर्स की बात करें तो Bank of Baroda बैक के क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 7.5 फीसद तक यानी 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, बैक के क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 7.5 फीसद तक यानी 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा HSBC कैशबैक कार्ड के जरिए 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। ये तो हुए Amazon ऑफर्स की बात। अब आते हैं Mi.com पर मिल रहे ऑफर्स पर। यहां से फोन को खरीदने पर Mi Exchange के तहत 10,000 रुपये तक का ऑफर दिया जाएगा। साथ ही Mi Screen Protect के तहत फोन की स्क्रीन को लिक्विड और एक्सीडेंटल डैमेज से कवलर किया जाएगा। यह क्लेम साल में 2 बार लिया जा सकेगा। Redmi Note 10T 5G के फीचर्स: इसमें 6.5 इंच का एफएचडी प्लस डॉट डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है। इसका टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज है। यह फोन 7nm प्रोसेस पर आधारित ऑक्टा-करो मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी और 6 जीबी की रैम दी गई है। साछ ही 64 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3Dw10E3

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट