Realme Book को लेकर बड़ा खुलासा! अगले महीने आ सकता है कंपनी का पहला लैपटॉप, 65W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट

नई दिल्ली ने जून में एक नए टैबलेट और लैपटॉप को लॉन्च किए जाने की पुष्टि की थी। Realme Pad और को इसी साल मल्टीपल मार्केट्स में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Realme Pad को लेकर कोई नई जानकारी नहीं है लेकिन Realme Book को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के पहले नोटबुक को चीन में 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट से अप्रूवल मिल चुका है। इससे संकेत मिलते हैं कि लैपटॉप अगले महीने चीन में एंट्री कर सकता है। ऑनलाइन स्क्रीनशॉट के मुताबिक, 3C अथॉरिटी पर आने वाले पोर्टेबल कंप्यूटर लैपटॉप को अप्रूवल मिल गया है। इसके अलावा लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि डिवाइस के रिटेल पैकेज में VCA7JECH चार्जर हो सकता है जो 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। Realme Book: संभावित स्पेसिफिकेशन्स इससे पहले आईं रिपोर्ट्स से कुलासा हुआ था कि रियलमी बुक लैपटॉप को ऐल्युमिनियम बॉडी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस लैपटॉप में ऐपल मैकबुक एयर की झलक मिलेगी। डिवाइस को रियल ब्लू, रियल रेड और रियल एप्रिकॉट कलर में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। डिवाइस में 14 इंच की डिस्प्ले हो सकती है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 3:2 होगा। लैपटॉप में इंटेल 11 जेनरेशन कोर i3 और कोर i5 प्रोसेसर मिल सकता है। खबरों के मुताबिक, रियलमी बुक विंडोज 10 पर चलेगा और इसे विंडोज 11 अपग्रेड भी मिलेगा। इस लैपटॉप में चिकलेट कीबोर्ड होगा जिसमें एक पावर बटन भी दिया जाएगा। पावर बटन, फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए रियलमी बुक में यूएसबी-ए पोर्ट, दो यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। भारत में रियलमी बुक को 40,000 रुपये के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3l8DYME

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट