Apple : यदि आप भी चाहते हैं कि 30 हजार रुपये से भी कम में आपके हाथ में नया ऐपल आईफोन मॉडल आ जाए तो आपके बास बस फिर आज का मौका है। जी हां, ई-कॉमर्स साइट सेल का आज आखिरी दिन और सेल में iPhone SE 2020 को भारी छूट के बाद 30 हजार रुपये से भी कम में आप घर ला सकते हैं लेकिन जैसा कि हमने आपको बताया का आखिरी दिन है। आइए आपको छूट के बाद हैंडसेट की कीमत और साथ ही ऑफर्स के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हैं। iPhone SE 2020 Featuresइस Apple iPhone मॉडल में 4.7 इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले है, इसके अलावा हैंडसेट में A13 Bionic चिपसेट है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग प्राप्त है (1 मीटर 30 मिनट तक), इसके अलावा फोन फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग (Qi चार्जर के साथ) सपोर्ट करता है। बता दें कि Qi चार्जर अलग से खरीदना पड़ता है। iPhone SE Price in IndiaFlipkart Big Saving Days में इस Apple iPhone मॉडल के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,901 रुपये की छूट के बाद 28,999 रुपये (एमआरपी 39,900 रुपये) सस्ते में खरीदा जा सकता है। वहीं, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,901 रुपये की छूट के बाद 33,999 रुपये (एमआरपी 44,900 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा 19,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी लिस्ट किया गया है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत (750 रुपये तक) और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत (500 रुपये तक) बचा सकते हैं। अगर आप फोन EMI पर खरीदना चाहते हैं तो सबसे सस्ती ईएमआई प्रतिमाह 992 रुपये की पड़ेगी लेकिन यह ICICI बैंक कार्ड पर है। इन स्मार्टफोन्स को टक्कर: Apple iPhone SE 2020 इस प्राइस रेंज में मार्केट में मौजूद Google Pixel 4A समेत कई हैंडसेट्स को टक्कर देता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3f8YEQW
0 Comments