नई दिल्ली मलेशिया में 28 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन करने की तैयारी कर रही है। डिवाइस के बारे में कई बार लीक में जानकारी सामने आ चुकी है। Pocco X3 GT की डिजाइन भी कुछ दिन पहले लीक हो चुकी है। लीक तस्वीरों से हैंडसेट की डिजाइन का पता चल चुका है और यह फोन रेडमी नोट 10 प्रो 5G की रीब्रैंडेड वेरियंट हो सकता है। अब लॉन्च से पहले फोन बिक्री के लिए इराक में उपलब्ध हो गया है। इसके अलावा एक अनबॉक्सिंग विडियो भी सामने आया है। पोको एक्स3 जीटी स्मार्टफोन को ऑफशिल लॉन्च से पहले ही इराक में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। @xiaomiui नाम के एक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इसके अलावा SalimBaba Technical ने लॉन्च से पहले ही हैंडसेट की अनबॉक्सिंग विडियो जारी की है। इस अनबॉक्सिंग वि़डियो में हैंडसेट की डिजाइन को पूरी तरह से देखा जा सकता है। डिवाइस के लीक स्पेसिफिकेशन्स देखें तो फोन में 6.6 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगी जिसका रेजॉलूशन FHD+ है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 1100 प्रोसेसर दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। सॉफ्टवेयर की बात करें तो में ऐंड्रॉयड 11 ओएस दिया जाएगा। कैमरे की बात करें तो एक्स3 जीटी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में रियर पर 64 मेगापिक्सल कैमरा मॉड्यूल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए जाएंगे। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। डिवाइस को ब्लैक, ग्रीन और वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है। जैसा कि हमने बताया कि फोन रेडमी नोट 10 प्रो का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है, इसकी डिजाइन में रेडमी नोट 10 सीरीज की झलक मिल सकती है। डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले होगी और इसके रियर पर Poco ब्रैंडिंग मिलेगी। उम्मीद है कि 28 जुलाई को होने वाले लॉन्च इवेंट में फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और उपलब्धता के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3y9UhMO
0 Comments