Amazon Prime Day सेल का आखिरी दिन, इस तरह पाएं ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट, बेहद काम आएंगी ये ट्रिक्स

नई दिल्ली। का आज आखिरी दिन है। यह कंपनी की एक विशेष वार्षिक सेल है जो कि उसके प्राइम मेंबर्स के लिए आयोजित की जाती है। इस सेल में अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए प्रोडक्ट्स की स्पेशल रेंज पर विशेष डील्स, डिस्काउंट और स्पेशल ऑफर उपलब्ध कराए जाते हैं। Amazon Prime Day सेल में 75 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में भारी डिस्काउंट के साथ प्रो़डक्ट्स को खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Amazon Prime Day Sale के आखिरी दिन आप कैसे बेस्ट डील्स और डिस्काउंट्स का लाभ उठा सकते हैं। यहां हम आपको 10 टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिनके जरिए आप अपने लिए बेहतर प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिस्काउंट देखें: Amazon Prime Day सेल 2021 में कुछ खास प्रोडक्ट्स पर HDFC Bank कार्ड्स या EMI ट्रांजेक्शन के जरिए 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट आमतौर पर एक तय अमाउंट तक ही सीमित होता है। किसी प्रोडक्ट पर डील मिले तो ज्यादा इंतजार न करें: अगर आपको किसी प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल रहा है तो ज्यादा कीमत गिरने का इंतजार न करें। खासतौर पर स्मार्टफोन, डिवाइस या अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर डिस्काउंट सीमित मात्रा में ही होता है। अधिकतर ऐसे डिस्काउंट यूजर्स को आकर्षित करने के लिए रखे जाते हैं और कुछ देर बार ही ये स्टॉक से बाहर हो जाते हैं तो बाद में कीमत बढ़ सकती है। सेल के दौरान Amazon नोटिफिकेशन ऑन रखें: अमेजन ऐप में नोटिफिकेशन को ऑन रखना चाहिए। सेटिंग्स में जाएं और नोटिफिकेशन पर क्लिक कीजिए। ब्राउज किए हुए या विशलिस्ट में शामिल किए गए प्रोडक्ट्स के बारे में अलर्ट पाने के लिए पर्सनलाइज नोटिफिकेशन का चयन करें। इंतजार किए बिना करें खरीदारी: आप जल्दी से जल्दी प्रोडक्ट्स को लिस्ट में शामिल कर सकते हैं और उसके बाद खरीदारी शुरू कर सकते हैं। शुरू में आपको डिस्काउंट नजर आते हैं और बाद में सामान आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। सेल डिस्काउंट पर नजर रखें: सेल शुरू होने के बाद बड़े डिस्काउंट पर नजर रखें। बड़ी डील्स सिर्फ सीमित समय के लिए ही रहती हैं। अमेजन प्राइम डे सेल 26 और 27 जुलाई तक ही चलेगी। इस दौरान शाम 4-6 बजे के बीच वाउ डील्स मिलेगी। Amazon एसिस्टेंट डाउनलोड करें: अगर आप अमेजन की ऐप से सामान नहीं खरीद रहे हैं तो नोटिफिकेशन पाने के लिए Amazon एसिस्टेंट डाउनलोड कर सकते हैं जो कि सिर्फ कंप्यूटर के लिए ही है। यहां पर आप कीमतों में तुलना कर सकते हैं। नए आइटम खोज सकते हैं और रेटिंग आदि समेत अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई जानकारी रखें अपडेट: सेल के दौरान समय बचाने के लिए आपको पहले से ही पेमेंट तरीके को अपडेट रखना चाहिए। यानी कि आप समय की बचत के साथ ज्यादा खरीदारी कर सकते हैं। खास प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट कैसे पाएं: वैसे तो आमतौर पर अमेजन अपने यूजर्स को पूरी जानकारी देता है कि किस प्रोडक्ट पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में आपको उन प्रोडक्ट्स पर नजर रखनी चाहिए जिनमें ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा होता है। से ज्यादा कर सकते हैं बचत: अगर आप सेल के दौरान पेमेंट के लिए Amazon Pay का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है। इसलिए अमेजन पे के अकाउंट में पैसा रख सकते हैं। Amazon कार्ड बैलेंस का इस्तेमाल करके Amazon Pay पर UPI ऑप्शन के जरिए पेमेंट की तरीका चुन सकते हैं। अगर पहले से नहीं है तो अपनी अमेजन प्राइम मेंबरशिप प्राप्त करें: सबसे पहली बात, Amazon Prime Day सेल को एक्सेस करने के लिए आपका प्राइम मेंबर होना जरूरी है। इसलिए सदस्यता तुरंत प्राप्त करें, यदि आपके पास यह नहीं है। आप तीन महीने के लिए 329 रुपये या एक साल के लिए 999 रुपये का भुगतान कर सकते हैं। कई एयरटेल और वोडाफोन पोस्टपेड प्लान के साथ अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी मुफ्त उपलब्ध है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/372hkNP

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट